सांसदों और विधायकों के 15 लंबित मामलों में एडवांस स्टेज पर पहुँची ट्रायल हाईकोर्ट में अगली सुनवाई 15 जनवरी को

Trial reached the advanced stage in 15 pending cases of MPs and MLAs - next hearing on 15 January
सांसदों और विधायकों के 15 लंबित मामलों में एडवांस स्टेज पर पहुँची ट्रायल हाईकोर्ट में अगली सुनवाई 15 जनवरी को
सांसदों और विधायकों के 15 लंबित मामलों में एडवांस स्टेज पर पहुँची ट्रायल हाईकोर्ट में अगली सुनवाई 15 जनवरी को

डिजिटल डेस्क जबलपुर । मप्र हाईकोर्ट में मंगलवार को पेश की गई स्टेटस रिपोर्ट में कहा गया कि वर्तमान और पूर्व सांसदों और विधायकों के 15 लंबित मामलों की ट्रायल एडवांस स्टेज पर पहुँच गई है। जल्द ही इन मामलों का निराकरण कर दिया जाएगा। एक्टिंग चीफ जस्टिस संजय यादव और जस्टिस सुजय पॉल की डिवीजन बैंच ने स्टेटस रिपोर्ट को रिकॉर्ड पर लेने का निर्देश दिया है। मामले की अगली सुनवाई 15 जनवरी को निर्धारित की गई है। उल्लेखनीय है कि सुप्रीम कोर्ट ने 16 सितंबर 2020 को देश के सभी राज्यों के मुख्य न्यायाधीशों को आदेश दिया था कि वर्तमान और पूर्व सांसदों और विधायकों के लंबित मामलों की जल्द सुनवाई की जाए। इस मामले में स्वत: संज्ञान लेते हुए हाईकोर्ट ने जनहित याचिका के रूप में सुनवाई शुरू की है। हाईकोर्ट ने 6 अक्टूबर को कहा था कि वर्तमान और पूर्व सांसदों और विधायकों के 15 मामलों की सुनवाई एक माह में पूरी कर ली जाए। हाईकोर्ट प्रशासन की ओर से मंगलवार को इस मामले में स्टेटस रिपोर्ट पेश कर बताया गया कि वर्तमान और पूर्व सांसदों और विधायकों के 15 मामलों की ट्रायल एडवांस स्टेज पर पहुँच गई है। हाईकोर्ट ने स्टेटस रिपोर्ट को रिकॉर्ड पर लेने का निर्देश दिया है। राज्य सरकार की ओर से उप महाधिवक्ता आशीष आनंद बर्नाड पेश हुए।

 

Created On :   16 Dec 2020 2:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story