परीक्षा में  कम अंक आने पर हॉस्टल की बिल्डिंग से कूंदा  ट्रिपल आई टीडीएम का छात्र, सिर फटने से मौत

Triple I TDM student rams from hostel building due to low marks in exam, head burst
परीक्षा में  कम अंक आने पर हॉस्टल की बिल्डिंग से कूंदा  ट्रिपल आई टीडीएम का छात्र, सिर फटने से मौत
परीक्षा में  कम अंक आने पर हॉस्टल की बिल्डिंग से कूंदा  ट्रिपल आई टीडीएम का छात्र, सिर फटने से मौत


डिजिटल डेस्क जबलपुर। ट्रिपल आईटीडीएम के एक छात्र ने बिल्डिंग से कूंदकर आत्महत्या कर ली।  छात्र द्वारा उठाए गए इस कदम के बाद ट्रिपल आईटीडीएम परिसर में हड़कंप की स्थिति निर्मित रही। बताया जाता है कि छात्र के परीक्षा में  कम अंक  आए थे, जिसके कारण उसे यह  आत्मघाती कदम उठाया है, वहीं प्रबंधन का कहना है कि छात्र मोबाइल पर बात कर रहा था और बात करते-करते वह बिल्डिंग से गिर गया। छात्र को घायल अवस्था में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई।  
प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रिपल आई टीडीएम में बीटेक (ईसीई)  तृतीय वर्ष के छात्र सचिन केशरी हॉस्टल क्रमांक 3 की तीसरी मंजिल की बालकनी से गिर गया।  इस संबंध में   ट्रिपल आई टीडीएम प्रबंधन ने एक पत्र जारी किया है, जिसमें बताया गया है कि छात्र बुधवार की रात्रि 8.15 बजे फोन पर बात कर रहा था और बात करते-करते बिल्डिंग से गिर गया। वहीं सूत्र बताते हैं कि हालही में पांचवे सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम घोषित हुआ था, जिसमें उसके कम अंक आए हैं, इसी के चलते उसने आत्म हत्या जैसा आत्मघाती कदम उठाया है। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है।

Created On :   10 Jan 2020 6:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story