- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सिवनी
- /
- उधार के पैसे मांगने पर किया ट्रिपल...
उधार के पैसे मांगने पर किया ट्रिपल मर्डर, आरोपी का अवैध मकान हुआ ध्वस्त
डिजिटल डेस्क सिवनी। छपारा के डुंगरिया क्षेत्र में घर पर शनिवार दोपहर मिले महिला व उसके बेटा-बेटी के शव की गुत्थी पुलिस ने कुछ घंटों में ही सुलझा ली। महिला द्वारा उधार दिए गए 55 सौ रूपए वापिस मांगने पर इस सनसनीखेज तिहरे अंधे हत्याकाण्ड को अंजाम देने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पकड़ा गया आरोपी छपारा का ही रहने वाला शेख इकरार कुरैशी पिता शहीद कुरैशी बताया जा रहा है, जिसे न्यायालय ने न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। रविवार को कलेक्टर डॉ. राहुल हरिदास फटिंग व एसपी कुमार प्रतीक की मौजूदगी में आरोपी के छपारा में अवैध तरीके से बनाए गए 15 लाख कीमती पक्के मकान को जेसीबी से ध्वस्त कर दिया गया।
पुलिस के अनुसार छपारा के डुंगरिया क्षेत्र में किराए से रहने वाली ज्योति साहू(40) से साढ़े तीन माह पहले आरोपी शेख इकरार इकरार ने 55 सौ रूपए उधार लिए थे। ज्योति 15 दिन से बार-बार उससे पैसे वापस मांग रही थी। 1 अप्रैल की रात 11 बजे ज्योति ने फिर फोन किया तो शेख इकरार रात में उसके घर पहुुच गया और 8 दिन की मोहलत मांगी। ज्योति नहीं मानी और चिल्लाने लगी। पुलिस के अनुसार शोर सुनकर भीतर कमरे में सो रहा ज्योति का बेटा तेजस (12) आ गया। इसी दौरान आरोपी ने घर पर मौजूद कैंची से उसके गले में वार कर दिया। ज्योति उसे पकडऩे लगी तो उसे भी गला घोंटकर मार दिया। शोर सुनकर भीतर सो रही ज्योति की बेटी श्रद्धा(10) भी जाग गई, जिसकी भी गला घोंटकर हत्या करने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। शनिवार की दोपहर मकान मालिक रामचरण यादव ने घर पर तीनों के शव पड़े देखे, जिसके बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी। सूचना मिलते ही मौके पर एसपी कुमार प्रतीक सहित वरिष्ठ पुलिस अधिकारी पहुंच गए थे।
Created On :   3 April 2022 9:17 PM IST