मोबाइल पर पत्नी को तीन तलाक देने वाले आरोपी के खिलाफ FIR

Triple Talaq : FIR against an accused who divorced her wife
मोबाइल पर पत्नी को तीन तलाक देने वाले आरोपी के खिलाफ FIR
मोबाइल पर पत्नी को तीन तलाक देने वाले आरोपी के खिलाफ FIR

डिजिटल डेस्क, मुंबई। कानून बनने के बावजूद तीन तलाक देने के मामले खत्म होने का नाम नहीं ले रहे हैं। महानगर से सटे भिवंडी इलाके में फोन पर पत्नी को तीन तलाक दिए जाने का मामला सामने आया है। पत्नी की शिकायत पर 27 वर्षीय आरोपी के खिलाफ शांतिनगर पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है। जिस शख्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है, उसका नाम खालिद शेख है। शनिवार देर रात पुलिस से की गई शिकायत में खालिद की पत्नी ने बताया कि 29 सितंबर को खालिद ने उसकी बहन के मोबाइल पर फोन किया। इसके बाद दोनों की बातचीत हुई और विवाद शुरू हो गया। नाराज शेख ने फोन पर ही उसे तीन बार तलाक कहा और घर वापस न लौटने की हिदायत दी।

डीसीपी राजकुमार शिंदे के मुताबिक आरोपी के खिलाफ मुस्लिम महिला (वैवाहिक अधिकारों की सुरक्षा) कानून के तहत एफआईआर दर्ज कर ली गई है। मामले की छानबीन की जा रही है। अगस्त महीने में भी भिवंडी के ही शांतिनगर पुलिस स्टेशन में एक और तीन तलाक का मामला दर्ज किया गया था जिसमें पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था। 

 

Created On :   6 Sept 2020 6:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story