पेड़ से टकराकर मकान में घुसा ट्राला, चालक की मौत

Trolla collided with a tree and entered the house, the driver died
पेड़ से टकराकर मकान में घुसा ट्राला, चालक की मौत
पेड़ से टकराकर मकान में घुसा ट्राला, चालक की मौत

डिजिटल डेस्क  जबलपुर। गोसलपुर थाना क्षेत्र में पनागर से गिट्टी लोड करने माइंस जा रहे दो ट्राला सड़क पर बहक गये जिससे सड़क पर कोहराम मच गया। एक ट्राला अनियंत्रित होकर पहले पेड़ से टकराया और फिर एक मकान में घुस गया। इस हादसे में एक ट्राला चालक की मौके पर ही मौत हो गयी। वहीं दूसरे ट्राला के चपेट में आने से एक राहगीर महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुँचकर दोनों ट्राला जब्त कर प्रकरण दर्ज किया है। 
केवलारी जा रहे थे
सूत्रों के अनुसार केवलारी स्थित माइंस से गिट्टी लोड करने के लिए ट्राला क्रमांक एमएच 40 बीजी 3587 व सीजी 04 एचएच 7273 केवलारी जा रहे थे। माइंस से कुछ पहले ही केवलारी मोड़ पर बेलगाम भागता ट्राला क्रमांक एमएच 40 बीजी 3587 के चालक मनोज पाल उम्र 30 वर्ष का वाहन पर नियंत्रण नहीं रहा जिससे ट्राला बहककर पेड़ से टकराया और समीप ही रहने वाले राजेश तिवारी के मकान में घुस गया। ट्राला की गति इतनी तेज थी कि मकान की दीवार, एक कमरा और उसका लेंटर क्षतिग्रस्त हो गया और चालक मनोज की मौत हो गयी।  वहीं उसके पीछे आ रहा दूसरा ट्राला भी बहक गया और आँगनबाड़ी में रसोई बनाने का कार्य करने वाली महिला पुष्पलता दाहिया को टक्कर मार दी। ट्राला की टक्कर लगने से गंभीर रूप से घायल महिला की हालत गंभीर होने पर उसे जबलपुर रेफर किया गया। वहीं घटना के बाद दूसरे ट्राला का चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने दोनों ट्राला जब्त कर आरोपी चालक की तलाश शुरू कर दी है।   
सड़क हादसे में घायल युवक की मौत 
पनागर थाना क्षेत्र में एनएच 7 रोड पर पिछली शाम किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आकर घायल हुए युवक की इलाज के दौरान एक निजी अस्पताल में मौत हो गयी। सूत्रोंं के अनुसार शिवम अस्पताल से थाने में सूचना दी गयी कि सूपाताल निवासी राजा झारिया उम्र 24 वर्ष को पनागर बायपास एनएच 7 रोड पर किसी वाहन ने टक्कर मार दी थी। घायल युवक को शिवम अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान सोमवार को दोपहर साढ़े 3 बजे के करीब उसकी मौत हो गयी। सूचना पर मर्ग कायम कर पुलिस आरोपी अज्ञात वाहन चालक की तलाश में जुटी है। 

Created On :   19 Nov 2019 3:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story