श्रद्धा वालकर की हत्या से देश में बने माहौल से परेशान होकर अभिनेत्री तुनिषा से हुआ अलग शीजान

Troubled by the atmosphere created in the country due to Shraddha Walkars murder
श्रद्धा वालकर की हत्या से देश में बने माहौल से परेशान होकर अभिनेत्री तुनिषा से हुआ अलग शीजान
खुलासा श्रद्धा वालकर की हत्या से देश में बने माहौल से परेशान होकर अभिनेत्री तुनिषा से हुआ अलग शीजान

डिजिटल डेस्क, मुंबई। अभिनेत्री तुनिषा शर्मा की आत्महत्या के मामले में गिरफ्तार अभिनेता शीजान खान ने पुलिस को बताया है कि श्रद्धा वालकर की हत्या के बाद देश में जिस तरह का माहौल था उससे वह परेशान हो गया था इसलिए उसने तुनिषा से अलग होने का फैसला किया। शीजान ने कहा कि दोनों के धर्म अलग होने के साथ-साथ उसकी और तुनिषा की उम्र में भी बड़ा अंतर था। बता दें कि वसई की रहने वाली श्रद्धा वालकर की उसके लिव इन पार्टनर  आफताब पूनावाला ने दिल्ली में हत्या कर शव कई टुकड़ों में काटकर फेंक दिया था।शीजान ने पुलिस को बताया कि उसने तुनिषा से कहा कि दोनों का अलग धर्म के होने की वजह से आगे रिश्तों में परेशानी आएगी और यह लंबा नहीं चल पाएगा, साथ ही दोनों में उम्र का भी बड़ा फासला है इसलिए वह रिश्ते को आगे नहीं बढ़ाना चाहता। बता दें कि शीजान 28 साल है जबकि तुनिषा की उम्र सिर्फ 20 साल थी। 15 दिन पहले ही शीजान ने तुनिषा के साथ अलग होने का फैसला किया था। जिससे परेशान तुनिषा ने शनिवार को शूटिंग के दौरान वाशरुम में आत्महत्या कर ली थी। तुनिषा की मां की शिकायत के आधार पर शीजान के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में एफआईआर दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया है। पुलिस मामले में अब तक सात लोगों के बयान दर्ज कर चुकी है। इसके अलावा सोमवार को तुनिषा के कपड़े भी फारेंसिक जांच के लिए मुंबई स्थित कलीना लैब भेजे गए हैं। 

पहले भी की थी आत्महत्या की कोशिश

शीजान ने पुलिस को बताया कि अलग होने के फैसले के बाद कुछ दिनों पहले भी तुनिषा ने आत्महत्या की कोशिश की थी लेकिन  उसने उसे बचा लिया था। शीजान के मुताबिक उसने तुनिषा की मां से कहा था कि उसका खास खयाल रखे।

‘शीजान ने तुनिषा को धोखा दिया’

तुनिषा की मांने सोमवार को एक वीडियो जारी कर दावा किया कि शीजान ने तुनिषा को धोखा दिया है। उसके साथ पहले शादी का वादा कर रिश्ता बनाया। शीजान का किसी और महिला के साथ रिश्ता है इसके बावजूद उसने तुनिषा के साथ नजदीकी बढ़ाई। तीन चार महीने शीजान ने तुनिषा का इस्तेमाल किया फिर उससे अलग हो गया। मैं बस यह कहना चाहती हूं कि शीजान को सजा मिलनी चाहिए। उसे छोड़ा नहीं जाना चाहिए। 

Created On :   26 Dec 2022 7:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story