देखभाल से परेशान होकर मां ने मानसिक रुप से कमजोर बेटी की ली जान

Troubled by the care, the mother took the life of a mentally weak daughter
देखभाल से परेशान होकर मां ने मानसिक रुप से कमजोर बेटी की ली जान
मुंबई देखभाल से परेशान होकर मां ने मानसिक रुप से कमजोर बेटी की ली जान

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मानसिक रुप से कमजोर 19 साल की बेटी की देखभाल से परेशान होकर उसकी 41 वर्षीय मां ने ही उसकी जान ले ली। मामला मुंबई के अंधेरी इलाके का है। आरोपी मां ने इसे आत्महत्या बताने की कोशिश की लेकिन पुलिस की जांच में सच्चाई सामने आ गई। जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार महिला का नाम श्रद्धा सुरेश है। वह अपने पति और तीन बेटियों के साथ सहार रोड के पारसीवाडा में वीर हनुमान नाम की इमारत की दूसरी मंजिल स्थित घर पर रहती थी। जिस लड़की की हत्या हुई उसका नाम वैष्णवी है। वह दंपति की सबसे बड़ी बेटी थी। बुधवार को पुलिस को सूचना मिली कि एक 19 साल की लड़की ने आत्महत्या कर ली है। पुलिस मौके पर पहुंची तो लड़की बेसुध अवस्था में चटाई पर पड़ी हुई थी और उसके मात-पिता पास में बैठे हुए थे। उसे कूपर अस्पताल ले जाया गया लेकिन दाखिल करने से पहले ही डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पोस्टमार्टम के दौरान डॉक्टरों ने पाया कि लड़की के गले में चारों ओर निशान बने हुए हैं जो आत्महत्या के दौरान बनने मुश्किल हैं। इसके अलावा डॉक्टरों ने यह भी बताया कि इस बात की आशंका बेहद कम है कि मानसिक रूप से कमजोर कोई व्यक्ति इस तरह आत्महत्या करेगा। इसके बाद पुलिस ने श्रद्धा से पूछताछ शुरू की तो वह टूट गई और अपना अपराध स्वीकार कर लिया। उसने बताया कि वैष्णवी की खराब मानसिक हालत के चलते पूरा परिवार परेशान था। वह खुद भी देखभाल करते-करते परेशान हो चुकी थी। परिवार की आर्थिक स्थिति भी ठीक नहीं थी इसलिए जब घर में कोई नहीं था उसने कपड़े के पट्टे से वैष्णवी का गला घोंटकर जान ले ली और उसे आत्महत्या साबित करने की कोशिश की। अब तक की जांच में मामले में किसी और के शामिल होने के कोई सबूत नहीं मिले हैं। सीनियर इंस्पेक्टर संताजी घोरपडे के मुताबिक हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले की छानबीन की जा रही है।   

 

Created On :   16 Jun 2022 9:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story