- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- शोहदे से परेशान किशोरी पहुँची थाने,...
शोहदे से परेशान किशोरी पहुँची थाने, निकली कोरोना पॉजिटिव - एफआईआर दर्ज कराने के बाद कराया गया टेस्ट, थाने में हड़कम्प
डिजिटल डेस्क जबलपुर । खमरिया थाना क्षेत्र में रहने वाली एक 16 वर्षीय किशोरी छेडख़ानी की रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए थाने पहुँची थी। थाने में उसकी सुनवाई कर एफआईआर दर्ज की गई। इस दौरान उसमें कोरोना के लक्षण नजर आने पर टेस्ट कराया गया तो वह पॉजिटिव निकली। किशोरी की रिपोर्ट पॉजिटिव पाए जाने के बाद थाने में हड़कम्प मच गया और अधिकारियों-कर्मचारियों में दहशत का माहौल है। इस संबंध में टीआई निरूपा पांडे ने बताया कि सोमवार को थाने पहुँची किशोरी ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसे क्षेत्र में रहने वाला सोनू ईसाई नामक युवक परेशान करता है। वह उससे छेडख़ानी कर बात करने की कोशिश करता है और अपने साथ घूमने चलने के लिए दबाव बनाता है। किशोरी की शिकायत सुनकर उसकी रिपोर्ट दर्ज की गई। इस दौरान उसमें कोविड के लक्षण नजर आने पर रैपिड टेस्ट कराया गया जिसमें वह कोरोना पॉजिटिव निकली। इस खबर से थाने में भगदड़ का माहौल निर्मित हो गया। किशोरी की शिकायत सुनने वाले, एफआईआर दर्ज करने व उसे रैपिड टैस्ट के लिए ले जाने वाले अधिकारी-कर्मचारी दहशत में आ गये। पीडि़ता के कोरोना पॉजिटिव निकलने पर थाने में सेनिटाइजेशन कराया गया और अधिकारी-कर्मचारियों को सुरक्षित रहने व सतर्कता बरतने कहा गया है।
Created On :   21 April 2021 4:11 PM IST