- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- ट्रक की टक्कर से टवेरा के परखच्चे...
ट्रक की टक्कर से टवेरा के परखच्चे उड़े, स्टेयरिंग में फंसकर युवक की मौत

डिजिटल डेस्क, जबलपुर। बरेला थाना क्षेत्र स्थित बायपास पर बुधवार की देर रात एक ट्रक और टवेरा कार के बीच आमने-सामने सेभिड़ंत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर इतनी तेज थी कि टवेरा कार के परखच्चे उड़ गए और कार चालक के सीने में स्टेयरिंग बुरी तरह फंस गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। एक्सीडेंट के बाद हाइ-वे पर जाम लग गया, जिसके कारण एक घंटा तक लंबा जाम लगा रहा। खबर मिलते ही पुलिस पहुंची और लंबी मशक्कत के बाद क्षतिग्रस्त कार और ट्रक को हटाकर जाम क्लीयर कराया गया। पुलिस ने ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी है।
बरेला पुलिस के मुताबिक बुधवार की रात करीब 12 बजे बायपास पर एक्सीडेंट होने की सूचना मिली थी, मौके पर पहुंचने पर प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मंडला की तरफ से ट्रक एमपी-33एच-1862 आ रहा था और दूसरी ओर जबलपुर तरफ से आ रही टवेरा कार क्रमांक एमपी-20बीए-3300 के बीच सीधी भिड़ंत हो गई। टक्कर काफी तेज थी, जिसके कारण टवेरा का बोनट और ऊपर की बॉडी उखड़कर दूर जा गिरी, कार स्टेयरिंग चालक के सीने में फंस गया और उसकी मौत हो गई।
बरेला थाना प्रभारी रत्नाकर हिंग्वे के अनुसार कार चालक मृतक बरेला मेन रोड निवासी नितिन उर्फ बिट्टू गोस्वामी 22 वर्षीय था, नितिन पेशे से ड्राइवर था, जो बरेला निवासी सुरेंद्र ठाकुर की टवेरा चलाता था। वो बाहर से किसी सवारी को जबलपुर छोड़कर घर लौट रहा था। ट्रक में लोहे का माल भरा है, जो शिवपुरी जिले के चौकसे ट्रांसपोर्ट कंपनी के नाम पर रजिस्टर्ड है।
Created On :   27 July 2018 1:33 PM IST