अवैध रूप से मवेशी ले जा रहा ट्रक जब्त,4 गिरफ्तार

Truck carrying cattle illegally seized, 4 arrested
अवैध रूप से मवेशी ले जा रहा ट्रक जब्त,4 गिरफ्तार
जबलपुर से यूपी भेजी जा रही थीं 32 भैंस अवैध रूप से मवेशी ले जा रहा ट्रक जब्त,4 गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क,सतना। जबलपुर से मवेशी लेकर उत्तरप्रदेश जा रहे कंटेनर ट्रक को मैहर पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ लिया, इसके साथ ही 4 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है। टीआई विद्याधर पांडेय ने बताया कि मंगलवार सुबह मुखबिर की सूचना पर सतना रोड में बाबा तालाब के पास नाकाबंदी कर ट्रक क्रमांक यूपी 12 बीटी- 0160 को रोककर तलाशी ली गई तो 32 भैंस क्रूरता पूर्वक लोड मिलीं, जिनके दाना-पानी का कोई इंतजाम नहीं था। पूछताछ में आरोपी चालक लुकमान पुत्र खलीफ 28 वर्ष, निवासी जोला, थाना बुढाना, जिला मुजफ्फरपुर (यूपी) समेत उसके साथी हरीश उर्फ कल्लू पुत्र मकसूद 42 वर्ष, निवासी परियट, थाना आधारताल, जिला जबलपुर, मोहम्मद इमरान पुत्र इसरार 25 वर्ष और गुलफाम पुत्र मुन्ना खान 25 वर्ष, निवासी मदारटेकरी, थाना हनुमान ताल, जिला जबलपुर, के पास मवेशियों की खरीदी व परिवहन के कोई दस्तावेज नहीं मिले, लिहाजा वाहन और मवेशियों को जब्त कर आरोपियों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम की धारा 11घ और आईपीसी की धारा 34 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया। उक्त कंटेनर ट्रक में जबलपुर से मवेशी लोड कर यूपी के फतेहपुर ले जाए जा रहे थे। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी के साथ एएसआई संतोष शुक्ला, प्रधान आरक्षक जितेन्द्र दुबे, आरक्षक पंकज मिश्रा और अनिल सिंह ने अहम भूमिका निभाई।
 

Created On :   8 Jun 2022 5:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story