ट्रक ने ऑटो को मारी टक्कर, चालक समेत 2 की जान गई , 5 सड़क हादसों में 6 की मौत 

Truck collided with auto, 2 died including driver, 6 died in 5 road accidents
ट्रक ने ऑटो को मारी टक्कर, चालक समेत 2 की जान गई , 5 सड़क हादसों में 6 की मौत 
ट्रक ने ऑटो को मारी टक्कर, चालक समेत 2 की जान गई , 5 सड़क हादसों में 6 की मौत 

 डिजिटल डेस्क सतना। जिलेे के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुए 5 सड़क हादसों में 6 लोगों की मौत हो गई तो कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, वहीं पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। रफ्तार के कहर से कई घरों में मातम पसर गया है।    
ट्रक ने ऑटो को मारी टक्कर, चालक समेत 2 की जान गई
कोठी थाना अंतर्गत पोंड़ी के पास तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो को टक्कर मार दी, जिससे चालक समेत 2 लोगों की मौत हो गई, वहीं एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक  राजेश कुमार कोरी पुत्र रामसोहावन कोरी 25 वर्ष निवासी बराकला थाना सिविल लाइन, ऑटो क्रमांक एमपी 19 आर 6994 में सवारी लेकर रविवार रात को सतना से कोठी गया था, वह अपने साथ पड़ोसी अजीत कुमार विश्वकर्मा पुत्र रामप्रकाश 32 वर्ष और रिश्तेदार अमरेन्द्र कुमार बुनकर पुत्र सियाशरण बुनकर 27 वर्ष निवासी बिहरा क्रमांक-1 थाना कोटर को भी ले गया था। कोठी में सवारी छोड़कर तीनों लोग वापस आ रहे थे, तब लगभग साढ़े 10 बजे पोंड़ी के पास पहुंचे, तभी सतना से चित्रकूट की तरफ जा रहे तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में तीन पहिया वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया तो उसमें सवार लोग घायल हो गए। दर्द से कराहते हुए अजीत ने भाई दीपक को घटना की जानकारी दी तो किसी तरह 108 नम्बर पर भी फोन कर मदद मांगी। जल्दी ही परिजन मौके पर पहुंच गए, पर तब तक एम्बुलेंस से घायलों को जिला अस्पताल भेज दिया गया था। अस्पताल लाए जाने पर डाक्टर ने चालक राजेश और अजीत को मृत घोषित कर दिया। 
तीसरे की हालत गंभीर
दुर्घटना में ऑटो चालक का रिश्तेदार अमरेन्द्र को गंभीर चोटें आईं थीं, उसका इलाज जिला चिकित्सालय के डाक्टरों द्वारा किया जा रहा है। फिलहाल  युवक की हालत स्थिर बनी हुई है। उधर सोमवार सुबह चौकी पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई के बाद मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम कराते हुए परिजनों को सुपुर्द कर दिया तो वहीं कोठी पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी है।
बच्चों और साइकिल सवार को स्कार्पियो ने मारी टक्कर, एक मृत
सोमवार शाम को बिरसिंहपुर-सेमरिया मार्ग पर एक सड़क हादसे में 10 वर्षीय बालक की मौत हो गई तो वहीं 2 लोग घायल हो गए। थाना प्रभारी आशीष धुर्वे ने बताया कि बिरसिंहपुर नगर निवासी शनि कोल पुत्र कल्लू कोल 10 वर्ष और लवकेश कोल पुत्र मुन्ना कोल 14 वर्ष तालाब की तरफ से पैदल घर आ रहे थे, उनके पीछे मुस्ताक खान पुत्र मुर्तजा खान 65 वर्ष निवासी तुरकहा साइकिल से चल रहे थे। तकरीबन साढ़े 6 बजे रलिहन तालाब के पास पहुंचते ही बिरसिंहपुर से सेमरिया की ओर जा रही तेज रफ्तार स्कार्पियो ने लापरवाहीपूर्वक और साइकिल सवार को चपेट में ले लिया, जिससे तीनों बुरी तरह घायल हो गए। वहीं आरोपी गाड़ी लेकर मौके से भाग निकला। हादसे के बाद स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने शनि को मृत घोषित कर दिया तो लवकेश और मुस्ताक को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। 
वृद्ध की सांसें थमीं
उचेहरा थाना अंतर्गत लगरगवां के पास सड़क दुर्घटना में घायल वृद्ध की जिला अस्पताल में उपचार के दौरान सांसें थम गई। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक रामनारायण वर्मा पुत्र रामदास वर्मा 65 वर्ष और बाबूलाल वर्मा पुत्र समर वर्मा निवासी कैलाशपुर थाना मझगवां, बाइक पर सवार होकर रविवार सुबह मैहर के नकतरा जा रहे थे। इस दौरान लगरगवां के पास बोलेरो की ठोकर लगने से दोनों लोग घायल हो गए थे, जिनका उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में चल रहा था। हालत बिगडऩे पर घायलों को सोमवार सुबह  लगभग साढ़े 5 बजे जिला अस्पताल लाया गया, जहां एक घंटे बाद रामनारायण ने दम तोड़ दिया। तब मर्ग पंचनामा कर शव का पोस्टमार्टम कराया गया।
अज्ञात वाहन की ठोकर से युवक मृत
कोलगवां थाना अंतर्गत गहरा नाला के पास सोमवार सुबह अज्ञात वाहन की ठोकर लगने से हवाई पट्टी निवासी मोहनलाल वंशकार पुत्र जवाहरलाल 40 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिसे तकरीबन पौने 6 बजे डायल 100 द्वारा जिला अस्पताल लाया गया था। यहां पर कुछ देर तक जिंदगी और मौत के बीच जूझने के बाद मोहन की सांसें थम गईं, तब चौकी पुलिस ने पंचनामा बनाकर शव का पोस्टमार्टम कराया।

 

Created On :   11 Feb 2020 3:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story