- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सिवनी
- /
- ट्रक ने ऑटो को मारी टक्कर, दो की...
ट्रक ने ऑटो को मारी टक्कर, दो की मौत
डिजिटल डेस्क सिवनी । सिवनी-छिंदवाड़ा मार्ग पर ट्रक की टक्कर से ऑटो सवार दो लोगों की मौत हो गई जबकि तीन लोग घायल हुए हैं। हादसा देर रात हुआ।परखच्चे उड़ गए वहीं घटना स्थल पर ऑटो में सवार एक 55 वर्षीय व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई।जबकि एक महिला ने जिला अस्पताल में दम लखनवाड़ा थाना प्रभारी गनपत उइके ने बताया कि बाजार से सब्जी बेचकर दुकानदार ऑटो से पीपरडाही जा रहे थे। सिवनी-छिंदवाड़ा मार्ग पर आरटीओ बैरियर से लगभग 150 मीटर दूरी पर छिंदवाड़ा दिशा से तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी। मौके पर ही प्रीतम सिंह चंद्रवंशी (55) की मौत हो गई जबकि गम्भीर रूप से घायल इंदिरा बाई पंचेश्वर की जिला अस्पताल में मौत हो गई।ऑटो में सब्जी व गैस सिलेंडर रखा था। ट्रक को पकडऩे पुलिस ने नाकेबंदी कर दिया है। वहीं सीसीटीवी फुटेज से ट्रक का नंबर पता लगाया जा रहा है।
Created On :   16 Dec 2020 3:12 PM IST