ट्रांसफॉर्मर से टकराया ट्रक- ग्राम टेटका में हादसा, चार पोल टूटे, बाल-बाल बचा चालक

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
ट्रांसफॉर्मर से टकराया ट्रक- ग्राम टेटका में हादसा, चार पोल टूटे, बाल-बाल बचा चालक

डिजिटल डेस्क शहडोल । थाना क्षेत्र जयसिंहनगर के ग्राम टेटका में उस समय बड़ा हादसा टल गया जब एक अनियंत्रित ट्रक विद्युत ट्रांसफार्मर से जा टकराया। ठोकर इतनी जबरदस्त थी कि जिन चार पोलों पर ट्रांसफार्मर टिका हुआ था उसमें से तीन पोल टूट गए। वह तो गनीमत रही कि उस समय लाइट बंद थी या टक्कर के साथ ही लाइट बंद हो गई, नहीं तो बड़ी घटना हो सकती थी। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को ट्रक क्रमांक सीजी 04 एमजे 3060 में अनाज लोड कर जा रहा था। टेटका के पास चालक संतोष कुमार चतुर्वेदी निवासी जोरा थाना ब्यौहारी ने नियंत्रण खो दिया। 
स्टेयरिंग हुई फेल
संभवत: स्टेयरिंग फेल होने से ट्रक सड़क से करीब 50 मीटर दूर खेतों की ओर लगे ट्रांसफार्मर से टकराया। पोल क्षतिग्रस्त हो गए। ट्रांसफार्मर भी खराब हुआ। आसपास की बिजली दो दिनों तक बंद रही। विद्युत वितरण कंपनी जयसिंहनगर के राजेंद्र शर्मा की सूचना पर थाने में धारा 279, 427 भादवि का प्रकरण दर्ज किया गया है।
 

Created On :   16 Feb 2020 1:05 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story