- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- हाइवा की टक्कर से ट्रक के परखच्चे...
हाइवा की टक्कर से ट्रक के परखच्चे उड़े - लम्हेटाघाट के पास हुआ हादसा ट्रक चालक बुरी तरह फँसा

डिजिटल डेस्क जबलपुर । तिलवारा थाना क्षेत्र में नेशनल हाइवे 30 पर लम्हेटाघाट के पास बेलगाम भागते हाइवा के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए धान लोड कर बिहार से महराष्ट्र जा रहे ट्रक को जोरदार टक्कर मार दी। हाइवा की टक्कर लगने से ट्रक के सामने का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और चालक उसमें फँस गया, जिसे काफी मशक्कत के बाद सुरक्षित निकाला गया। सूत्रों के अनुसार ट्रक क्रमांक एमपी 20 एचबी 3616 का चालक राजकुमार ट्रक में बिहार से धान लोड कर महाराष्ट्र जा रहा था। शाम 4 बजे के करीब ट्रक हाइवे पर लम्हेटाघाट के पास से गुजर रहा था कि तभी हाइवा क्रमांक एमपी 20 एचबी 2683 के चालक ने ट्रक को टक्कर मार दी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर के बाद ट्रक का कैबिन पूरी तरह चौपट हो गया और चालक अंदर ही फँस गया था। जिसे ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला। पुलिस के अनुसार ट्रक चालक को मामूली चोटें आई थीं जिसे इलाज के लिए मेडिकल भेजा गया है। वहीं हादसे के बाद मौके पर वाहन छोड़कर भागे हाइवा चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है।
Created On :   17 Dec 2020 3:11 PM IST