- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- लम्हेटा बायपास पर आगे पीछे चल रहे...
लम्हेटा बायपास पर आगे पीछे चल रहे ट्रक टकराए - बाइक सवार सिपाही समेत चार लोगों की मौत
डिजिटल डेस्क जबलपुर । तिलवारा थानांतर्गत फिल्टर प्लांट के सामने शुक्रवार की रात 9:30 बजे भीषण सड़क हादसे में एक पुलिस आरक्षक सहित 4 लोगों की मौत हो गई। घटना में दो ट्रक और एक बाइक भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है।
पुलिस के अनुसार 10 चका वाला ट्रक क्रमांक एमएच 40 बीजी 8395 तिलवारा से अंधमूक बायपास की ओर जा रहा था। उसके ठीक पीछे दूसरा ट्रक क्रमांक डीएल 01 एलडब्ल्यू 6246 भी था। उक्त दोनों ही ट्रक काफी तेज गति में थे और जब ये फिल्टर प्लांट के सामने पहुँचे तो उनमें जोरदार भिड़ंत हो गई। इस दौरान वहाँ से जा रही बाइक क्रमांक एमपी 20 एमसी 5367 से गुजर रहा पुलिस लाइन में तैनात आरक्षक जयराज िसंह ठाकुर एवं उनके पीछे बैठा जोधपुर पड़ाव निवासी मन्नू पटैल भी इन ट्रकों की चपेट में आ गए और उनकी बाइक जहाँ चकनाचूर हो गई तो वहीं दोनों ट्रक भी क्षतिग्रस्त हो गए। टक्कर इतनी जोरदार थी कि 10 चका वाला ट्रक सड़क से नीचे जाकर पलट गया।
राहगीरों ने पहुँचाया अस्पताल-
इस हादसे को देखकर बड़ी संख्या में राहगीर यहाँ पर रुक गए और उन्होंने तत्काल पुलिस तथा 108 एम्बुलेंस को सूचना दी। इसके बाद आरक्षक समेत चार लोगों को मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया जहाँ जयराज सहित चारों को मृत घोषित कर दिया गया।
परिजन भी पहुँच गए अस्पताल-
इधर घटना की जानकारी लगते ही जयराज एवं मन्नू के परिजन भी मेडिकल कॉलेज पहुँच गए। पुलिस को प्राथमिक जाँच में पता चला है कि 10 चका ट्रक में शहर की दाल लदी हुई थी और वह कृषि उपज मंडी जा रहा था। वहीं दूसरा ट्रक डस्ट से लोड था। पुलिस इस हादसे की विस्तार से जाँच कर रही है।
देर तक रहा ट्रैफिक जाम
हादसे के कारण तिलवारा से अंधमूक बायपास की ओर जाने वाले मार्ग पर वाहनों की लम्बी कतार लग गई और घटना स्थल से लेकर तिलवारा पुल तक कई वाहन एक के पीछे एक खड़े हो गए। जानकारी मिलते ही एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा एवं बरगी सीएसपी रवि चौहान सहित बड़ी संख्या में कई थानों का बल भी यहाँ पहुँच गया और दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को अलग कराते हुए ट्रैफिक को क्लियर करवाया गया।
Created On :   27 March 2021 2:12 PM IST