- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- आधी रात को ट्रक ने मचाया कोहराम -...
आधी रात को ट्रक ने मचाया कोहराम - कई वाहन किए चौपट
By - Bhaskar Hindi |16 July 2021 1:50 PM IST
आधी रात को ट्रक ने मचाया कोहराम - कई वाहन किए चौपट
डिजिटल डेस्क जबलपुर । गोकलपुर में पिछली रात एक अनियंत्रित ट्रक ने कोहराम मचाते हुए आधे दर्जन से ज्यादा वाहनों को चकनाचूर कर दिया । इस संबध में पुलिस ने बताय कि पिछली डिंडोरी से आ रहे एक ट्रक ने गोकलपुर के आधी रात को कोहराम मचा दिया यह ट्रक एक के बाद एक कई वाहनों को कुचलते चला गया । ट्रक के तांडव को देख क्षेत्र में भगदड़ मच गई ।चकनाचूर हुए वाहनों में दो ई रिक्शा सहित दो पहिया वाहन शामिल हैं । रांझी पुलिस ने मामला दर्ज ट्रक जब्त कर लिया है ।
Created On :   16 July 2021 7:19 PM IST
Tags
Next Story