ट्रक ने महिला को कुचला, मौके पर मौत - गर्भवती थी मृतिका

Truck crushed woman, died on the spot - pregnant was pregnant
ट्रक ने महिला को कुचला, मौके पर मौत - गर्भवती थी मृतिका
ट्रक ने महिला को कुचला, मौके पर मौत - गर्भवती थी मृतिका

डिजिटल डेस्क कटनी । घर से दो पहिया वाहन पर सवार होकर अस्पताल के लिए निकली महिला को तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दिया जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई। कुठला थाना क्षेत्र के पन्ना मोड़ के समीप मंडी रोड पर सुबह साढ़े 10 बजे हुए हादसे से सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जरूरी कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
सोनोग्राफी कराने जा  रही थी कीर्ती
जानकारी अनुसार पन्ना मोड़ निवासी कीर्ती पति अखिलेश मौर्य (32), गर्भवती थी जो सोनोग्राफी कराने के लिए अस्पताल के लिए निकली थी। महिला मुख्य मार्ग पर निकली ही थी तभी पीछे से आ रहे ट्रक क्रमांक एमपी 21 एच-1165 ने उसे पीछे से टक्कर मार दिया। महिला के सिर में गंभीर चोटें आने के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
बेटी के सिर से छिना मां का साया
घटना कारित करने के बाद चालक वाहन छोडकऱ फरार हो गया। वहीं मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई और सूचना तत्काल पुलिस को दी गई जिसके बाद पुलिस ने पहुंचकर महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा। वहीं ट्रक जब्त करके उसे थाने में खड़ा कराया गया है। गौरतलब है कि कीर्ती मौर्य की एक बेटी पहले से है जिसके सिर से मां का सहारा छिन गया। स्थानीय लोगों का कहना था कि टोल टैक्स बचाने के चक्कर में भारी वाहनों की धमाचौकड़ी इस मार्ग से रहती है जो घनी आबादी वाला क्षेत्र है। यहां से बेरोकटोक बड़े वाहनों की आवाजाही दुर्घटनाओं का सबब बन रही है जिस पर प्रशासन द्वारा अंकुश नहीं लगाया जा रहा। लोगों ने नो इंट्री की मांग पर भी जोर दिया है।
 

Created On :   27 Feb 2020 2:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story