- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- दर्शनार्थियों की जीप को ट्रक ने...
दर्शनार्थियों की जीप को ट्रक ने मारी टक्कर, 16 घायल

डिजिटल डेस्क सतना। मैहर थाना अंतर्गत राजनगर बाइपास में तेज रफ्तार ट्रक ने जीप को टक्कर मार दी, जिससे सीधी के 16 दर्शनार्थी घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि सीधी जिले के 16 लोग जीप में सवार होकर बच्चे का मुंडन कराने मैहर आए थे। मंगलवार सुबह दर्शन और मुंडन के बाद सभी लोग वापस जा रहे थे, तभी राष्ट्रीय राजमार्ग में केजेएस बाइपास पर तेज रफ्तार ट्रक ने जीप को सामने से जोरदार टक्कर मार दी, जिससे गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और बच्चों समेत सभी लोग घायल हो गए।
इनको लाया गया अस्पताल-
पुलिस ने बताया कि हादसे में सरस्वती पति वीरेन्द्र 29 वर्ष, जानवती पति नीरज 18 वर्ष, दिलीप तिवारी 50 वर्ष, नम्रता पुत्री विकास 6 वर्ष, पूजा कोल पुत्री राजभान, शशि कोल पुत्री शंकर, अमर पुत्र शिवलाल 31 वर्ष, अंकुश पुत्र अमर कोल 2 वर्ष, गीता पति राजभान 40 वर्ष और शंकरलाल पुत्र आनंद कोल 50 वर्ष, निवासी हनुमानगढ़ जिला सीधी, को उपचार के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
Created On :   31 May 2022 11:00 PM IST