- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- मुजफ्फर नगर के लिए निकला ट्रक हुआ...
मुजफ्फर नगर के लिए निकला ट्रक हुआ गायब - अमानत में ख्यानत का मामला
डिजिटल डेस्क जबलपुर। हनुमानताल थाना क्षेत्र के रजा चौक स्थित गोदाम से ट्रक में पौने दो लाख कीमत के रद्दी पेपर लोड कर मुजफ्फर नगर के लिए रवाना हुआ ट्रक रास्ते में गायब हो गया। ट्रक के गायब होने पर गोदाम संचालक ने ट्रक मालिक व चालक पर साठगाँठ कर माल गायब करने का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस के अनुसार खमरिया निवासी अल्ताफ अहमद ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह रद्दी पेपर का विक्रय करता है और रजा चौक पर उसका गोदाम है। विगत 1 जून को गोदाम से एकत्रित की गई रद्दी कीमत 1 लाख 89 हजार रुपए, ट्रक मालिक अयूब खान के ट्रक क्रमांक एचआर 58 बी 4442 में मुजफ्फर नगर भेजने के लिए लोड किए गए थे। चालक धर्मवीर निवासी प्रेमनगर ट्रक को लेकर रवाना हुआ था। उक्त ट्रक तय समय पर मुजफ्फर नगर नहीं पहुँचा और रास्ते में ही गायब हो गया।
कर्मचारियों ने गायब किया सामान
इसी तरह लार्डगंज थाना क्षेत्र स्थित लोन दिलाने वाले कमीशन एजेंट के दफ्तर में काम करने वाले दो कर्मचारियों ने दफ्तर में रखे कम्प्यूटर, लैपटॉप आदि सामान व दस्तावेज गायब कर दिए। पुलिस के अनुसार मुकेश माहौर निवासी कटरा ने शिकायत दर्ज कराई है कि उसकी उखरी रोड पर माहोर एसोसिएट्स के नाम से फर्म है। उसकी फर्म में यश पटेल एवं अर्पित साहू सहायक के रूप में काम करते थे। दोनों ने मिलकर दफ्तर में रखे लैपटॉप, मॉनीटर, सीपीयू, प्रिंटर तथा लैपटाप के बैग में रखे लोन आवेदन करने वालों के विभिन्न बैंकों के चैक और ऑफिस के बहुत से कागजात गायब कर दिए। शिकायत पर दोनों के खिलाफ धारा 406, 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
Created On :   9 Aug 2021 3:00 PM IST