दस टन मटर लोड कर यूपी को रवाना हुआ ट्रक गायब

Truck left for UP after loading ten tons of peas
दस टन मटर लोड कर यूपी को रवाना हुआ ट्रक गायब
दस टन मटर लोड कर यूपी को रवाना हुआ ट्रक गायब

ट्रक मालिक एवं चालक के खिलाफ अमानत में खयानत का मामला दर्ज 
डिजिटल डेस्क  जबलपुर ।
यूपी के एक व्यापारी द्वारा कृषि उपज मंडी से मटर खरीद कर बेचने के लिए करीब दस टन मटर यूपी के लिए रवाना किया गया था। मटर लादकर यहाँ से रवाना हुआ ट्रक रास्ते में ही गायब हो गया। निर्धारित समय पर ट्रक अपने गंतव्य स्थान पर नहीं पहुँचने पर व्यापारी ने विजय नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। व्यापारी की रिपोर्ट पर ट्रक मालिक व चालक के खिलाफ अमानत में खयानत का मामला दर्ज कर उनकी तलाश की जा रही है। 
सूत्रों के अनुसार थाने पहुँचे बलिया निवासी संजीव कुमार यादव ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह मटर का व्यापार करता है और व्यापार के सिलसिले में बलिया से जबलपुर आया था। यहाँ कृषि उपज मंडी से मटर की खरीदी कर 161 बोरा करीब दस टन मटर कीमत 3 लाख रुपये यूपी के लिए ट्रक क्रमांक यूपी 83 सीटी 2771 से 9 दिसम्बर को रवाना किया था जो कि अगले दिन यूपी पहुँचना था, लेकिन नहीं पहुँचा। माल पहुँचाने के लिए उन्होंने भोले ट्रांसपोर्ट कंपनी के माध्यम से राजकुमार गुर्जर ट्रक मालिक निवासी फतेहपुर से बातचीत कर दस हजार भाड़ा एडवांस देकर ट्रक रवाना किया था जो कि तय स्थान पर नहीं पहुँचने पर ट्रक मालिक से बात करने पर वह आश्वासन देता रहा और ट्रक का कुछ पता नहीं है। रिपोर्ट पर ट्रक मालिक व चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर ट्रक की पतासाजी के प्रयास शुरू किए गये हैं।


 

Created On :   14 Dec 2020 1:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story