ट्रक पर चढ़े खलासी को ओएचई लाइन से लगा करंट -रेलवे माल गोदाम की घटना

Truck mounted Khalasi with OHE line, current-incident of railway goods warehouse
ट्रक पर चढ़े खलासी को ओएचई लाइन से लगा करंट -रेलवे माल गोदाम की घटना
ट्रक पर चढ़े खलासी को ओएचई लाइन से लगा करंट -रेलवे माल गोदाम की घटना

डिजिटल डेस्क सतना। रेलवे माल गोदाम में चावल से लोड ट्रक की तिरपाल खोलते समय एक युवक ओएचई लाइन के संपर्क में आकर झुलस गया, जिसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल से रीवा रेफर कर दिया गया। वहीं इस घटना से भड़के पल्लेदारों ने सुरक्षा की मांग करते हुए तीन घंटे तक काम बंद रखा। पुलिस ने बताया कि मंगलवार सुबह माल गोदाम में सरकारी खरीद का चावल ट्रकों के जरिए लाकर माल गाड़ी में लोड कराया जा रहा था, इसी दौरान विशाल रोड लाइन्स के ट्रक क्रमांक एमपी 19 एचसी-0166 को लेकर चालक अरुण साकेत और खलासी रवि साकेत पुत्र मख्खू 19 वर्ष निवासी जिला सीधी भी वहां पहुंच गए। इस ट्रक को प्लेटफार्म 1 के पास खड़ा कराया गया, जिसके बाद  तिरपाल निकालने के लिए रवि ट्रक की छत पर चढ़ गया और तभी ऊपर से गई 25 हजार बोल्ट की ओएचई लाइन के संपर्क में आ गया। करंट का झटका इतना तेज था कि युवक ट्रक से उछलकर माल गाड़ी से टकराते हुए प्लेटफार्म पर आ गिरा। इस घटना में युवक बुरी तरह झुलस  गया जिसे तुरंत ही जिला अस्पताल ले जाया गया,जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने रीवा भेज दिया। 
पल्लेदारों ने रोका काम
इस घटना के बाद लोडिंग में लगे दो सैकड़ा से अधिक पल्लेदारों ने काम बंद कर दिया। उनका आरोप था कि रैक लगने के बाद माल गोदाम की ओएचई लाइन में विद्युत सप्लाई बंद करने के लिए कहा गया था मगर रेलवे के जिम्मेदार अधिकारियों और ट्रांसपोर्टर ने गंभीरता नहीं दिखाई, जिसके कारण रवि के साथ यह हादसा हो गया। एक माह पूर्व भी ऐसी लापरवाही के चलते ट्रक ड्राइवर को जान गवानी पड़ी थी। पल्लेदारों की हड़ताल की खबर लगते ही ट्रांसपोर्टर फौरन स्टेशन पहुंचा और मान-मनौव्वल में लग गया। अंतत: 3 घंटे की बातचीत में सुरक्षा का आश्वासन मिलने पर पल्लेदार काम पर लौट आए। 
 

Created On :   15 July 2020 6:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story