ट्रक पलटा, चालक बाल-बाल बचा

Truck overturned, driver narrowly saved
ट्रक पलटा, चालक बाल-बाल बचा
बालापुर ट्रक पलटा, चालक बाल-बाल बचा

डिजिटल डेस्क, बालापुर. अगर कोई वाहन में कांच लदा हुआ हो और तेज रफ्तार से जाते समय अचानक यह वाहन पलटी हो जाए, तो कितनी बड़ी अनहोनी हो सकती है, इस की कल्पना भी नहीं की जा सकती। कांच से लदा एक ट्रक इसी तरह से पलटी हो गया। इस ट्रक में लदे हुए कांच के टूकड़े हो गए। लेकिन इस घटना में ट्रक चालक बालबाल बच गया। महामार्ग पर बालापुर के पास यह दुर्घटना हुई।

प्राप्त जानकरी के अनुसार 

गुजरात से नागपूर की ओर से  ट्रक क्रं.जी जे २१ डब्लू ८४६३ यह ट्रक राष्ट्रीय महामार्ग क्रं. ५३ से जा रहा था। बालापुर से अकोला के बीच शेलद फाटे के पास शिवनेरी होटल के सामने जब यह ट्रक तेज रफ्तार से जा रहा था, तब अचानक चालक का नियत्रण ट्रक पर से छूट गया।  यह घटना 8 अप्रैल की रात १२.३० बजे की है। चालक ने ट्रक पर से नियंत्रण खो दिया और यह ट्रक सड़क के किनारे नीचे उतरकर पलटी हो गया। इस दुर्घटना में ट्रक चालक  ज्ञानबहादुर सिंग उम्र ६१ वर्ष निवासी इलाहाबाद, यूपी  यह बालबाल बचे। लेकिन ट्रक पलटी होने से ट्रक में लदे हुए काच के टूकडे टूकडे हो गए। इस तरह इस घटना में ट्रक चालक की जान बच गई।

 

Created On :   9 April 2023 3:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story