- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- पडहा में पलटा ट्रक केविन फाड़कर...
पडहा में पलटा ट्रक केविन फाड़कर निकाला गया लोहे के एंगल, चालक की मौत

डिजिटल डेस्क सतना। अमरपाटन थाना अंतर्गत पडहा के पास लोहे के एंगल से लोड ट्रक पलट गया। इस हादसे में चालक की मौके पर मौत हो गई। इस हादसे की सूचना पर मर्ग कायम कर पुलिस जांच में जुट गई है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिला अंतर्गत रैपुरिया निवासी मन्नू यादव पुत्र रामजी यादव 35 वर्ष अपने ट्रक क्रमांक यूपी 63 एटी 2615 में लोहे के एंगल लादकर जबलपुर की तरफ से उत्तर प्रदेश जा रहा था। सोमवार सुबह करीब 7 बजे परसवाही पुलिया के पास ट्रक जैसे पडहा के पास पहुंचा तभी अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पलट गया। यह हादसा इतना बड़ा था कि ट्रक पलटते ही पीछे लोड एंगल एक झटके में केविन की दीवार फाड़कर चालक मन्नू को चपेट में लेते हुए बाहर निकल गए। जिससे चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। यह खबर किसी स्थानीय व्यक्ति ने डायल 100 पर दी तो कंट्रोल रुम से थाने को सूचित किया गया,तब उपनिरीक्षक नागेश्वर मिश्रा ने दल बल के साथ मौके पर पहुंचकर शव को निकलवाने की कोशिश शुरु कर दी। आशंका जताई जा रही है कि झपकी आने से चालक का स्टेयरिंग से नियंत्रण हट गया जिससे ट्रक पलट गया। मृतक के पास मोबाइल फोन से उसकी पहचान कर परिजन को खबर दी गई और उनके आने पर शव का पोस्टमार्टम कराया गया।
3 घंटे बाद निकला शव
ट्रक ड्राइवर का शव निकालने के लिए पुलिस को खासी मशक्कत करनी पड़ी । जेसीबी और क्रेन बुलवाकर लोहे के एंगल हटवाए गए फिर कटर से के बिन काटकर शव को बाहर लाया जा सका,यह कवायद 3 घंटे तक चली। हालांकि इस दौरान यातायात पर कोई असर नहीं पड़ा।
Created On :   3 Dec 2019 7:20 PM IST