बीच रास्ते पर ट्रक पलटा कोई हताहत नहीं

Truck overturned in the middle of the road, no casualties
बीच रास्ते पर ट्रक पलटा कोई हताहत नहीं
पातूर बीच रास्ते पर ट्रक पलटा कोई हताहत नहीं

डिजिटल डेस्क, पातूर. दिल्ली-हैद्राबाद महामार्ग पर पातुर से बालापुर के बीच  बाभुलगांव के पास आधी रात के समय चालक का स्टेअरींग पर से नियंत्रण छूट जाने से ट्रक पलटी हो गया। इस घटना में जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ। लेकिन बीच रास्ते पर ट्रक पलटी होने से दोनों तरफ की यातायात ठप हो गई थी।प्राप्त जानकारी के अनुसार  दिल्ली-हैद्राबाद महामार्ग पर  बालापुर से पातूर की ओर जाने वाला एम.पी 13 जि.बी 2214 क्रमांक का ट्रक बाभुलगांव के पास पलटी हो गया। यह घटना 20 जनवरी की रात 3 बजे घटी। चालक का नियत्रण छूट जाने से ट्रक मार्ग के बीचो बीच पलटी हो गया। जिससे दोनों तरफ से यातायात बुरी तरह से ठप हो गई। दोनों तरफ से वाहनों की लंबी कतारें लग गई। सुबह घटना उजागर होते ही गांव के लोगों ने पातूर पुलिस को घटना की जानकारी दी। भाग्यवश इस घटना में कोई घायल या जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ। 

Created On :   23 Jan 2023 6:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story