कठवरिया घाटी में ट्रक पलटा, चालक-परिचालक की मौत

Truck overturns in Kathwaria Valley, driver-operator killed
कठवरिया घाटी में ट्रक पलटा, चालक-परिचालक की मौत
कठवरिया घाटी में ट्रक पलटा, चालक-परिचालक की मौत

डिजिटल डेस्क सतना। बरौंधा थाना अंतर्गत कठवरिया घाटी में सरिया से लोड़ ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। इस घटना में चालक और परिचालक की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक ट्रक क्रमांक यूपी 79 टी- 3953 में सरिया लोड़ कर चालक छोटा सबिता पुत्र कुबेर सबिता (40) निवासी सेबरा मऊ थाना गाजीपुर जिला फतेहपुर और खलासी पिंटू दर्जी पुत्र कृष्णकुमार (25) निवासी रामलला चकसरा थाना पकेवर जिला फतेहपुर (यूपी), उत्तर प्रदेश की तरफ जा रहे थे, इसी दौरान कठवरिया घाटी में अंधे मोड़ पर ट्रक अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया, इस भीषण हादसे में ट्रक के नीचे दबने से चालक और परिचालक की मौके पर मौत हो गई। दुर्घटना की सूचना राजू यादव निवासी गोपालपुर से मिलने पर पुलिस टीम फौरन मौके पर गई, लेकिन मृतकों को बाहर निकालने में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा, लगभग 4 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद क्रेन की मदद से ट्रक को हटाते हुए चालक व खलासी के शव बरामद किए गए। दोनों के पास मिले पहचान पत्र से शिनाख्त कर परिजनों का सूचित किया गया और देर रात उनके बरौंधा आने के पश्चात शुक्रवार सुबह पोस्टमार्टम कराया गया।
 

Created On :   26 Jun 2021 6:48 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story