ट्रक नेे मोटर सायकिल सवार पिता-पुत्री को रोंदा - मृत्यु

Truck thrashed father and daughter riding motorcycle - death
ट्रक नेे मोटर सायकिल सवार पिता-पुत्री को रोंदा - मृत्यु
नहीं थम पा रहा है सड़कों पर खून बहना ट्रक नेे मोटर सायकिल सवार पिता-पुत्री को रोंदा - मृत्यु

डिजिटल डेस्क जबलपुर ।थाना प्रभारी शहपुरा प्रियंका केवट ने बताया कि आज  दोपहर लगभग 2-15 बजे नटवारा चैराह पर ग्राम भीटा फुलर निवासी प्रकाश लोधी पिता मुन्ना लोधी उम्र 30 वर्ष  जो 5 वर्षिय बेटी कुु. खुशी लोधी  को मोटर सायकिल मे बैठाकर जा रहा था तभी ट्रक क्रमंाक टीएन 09 सीडी 3467 के चालक ने लापरवाही पूर्वक चलाते हुये टक्कर मार दी जिससे पिता एवं पुत्री की मौके पर ही मृत्यु हो गयी है। पुलिस ने दोनों मृतकों को पीएम हेतु भिजवाते हुये घेराबंदी कर ट्रक चालक रूप नारायण पटेल निवासी ग्राम जमवानी खिरूआ थाना कैमोर जिला कटनी को घेराबंदी कर पकड़ लिया गया है। ट्रक में उदयपुरा से चना लोड कर कैमोर जाना ट्रक चालक बता रहा है,घटना की विस्तृत जांच की जा रही है।

Created On :   12 Aug 2021 4:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story