रेलवे प्लेटफार्म से शव का वीडियो, रेलवे-बीएमसी के बीच ब्लेम गेम से नहीं पा रहा पुल का निर्माण 

Truth of Viral - construction of bridge is not possible due to blame game between Railway-BMC
रेलवे प्लेटफार्म से शव का वीडियो, रेलवे-बीएमसी के बीच ब्लेम गेम से नहीं पा रहा पुल का निर्माण 
वायरल का सच रेलवे प्लेटफार्म से शव का वीडियो, रेलवे-बीएमसी के बीच ब्लेम गेम से नहीं पा रहा पुल का निर्माण 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महानगर के कुर्ला पश्चिम में रहने वाले मुस्लिम समाज के लोगों के लिए कब्रिस्तान तक शव ले जाने के लिए रेलवे प्लेटफॉर्म से गुजरने के अलावा कोई रास्ता नहीं है। कुर्ला पूर्व इलाके में रेलवे स्टेशन के करीब स्थित कुरैश नगर के कब्रिस्तान में पहुंचने के लिए रेलवे के पुल और प्लेटफॉर्म से होकर जाना पड़ता है। सोशल मीडिया पर कुर्ला रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म से शव यात्रा निकाले जाने का वीडियो खूब वायरल हो रहा है। 

स्थानीय लोग लंबे समय से इस परेशानी से दो चार हैं लेकिन एक अदद पुल बनाने को लेकर मुंबई महानगर पालिका और रेलवे के बीच जिम्मेदारी एक दूसरे पर धकेलने का खेल जारी है और यह मामला कई सालों से प्रलंबित है। हालांकि कुछ लोग सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दावा कर रहे हैं कि मुस्लिम समाज के लोग जबरन प्लेटफॉर्म से गुजर रहे हैं।  

स्थानीय नगरसेवक कप्तान मलिक ने कहा कि मुंबई महानगर पालिका ने पुल का प्रस्ताव मंजूर कर लिया है। यहां तक कि मार्च 2019 में रेलवे को 8 करोड़ 64 लाख रुपए के चेक भी दे दिया गया है। इसके बावजूद अब तक पुल बनाने का काम शुरू नहीं हो पाया। वहीं स्थानीय शिवसेना विधायक मंगेश कुडालकर ने कहा कि यह बात सही है कि मुस्लिम समाज काफी समय से इस समस्या से जूझ रहा है लेकिन मैं इसे हल करने के लिए काफी प्रयास कर रहा हूं। जिस जगह पुल बनाया जाना है वहां कुछ झोपड़े हैं जिन्हें हटाया जाना है। इसलिए यह मुद्दा प्रलंबित है लेकिन जल्द ही इस समस्या को हल कर लिया जाएगा। 

मुस्लिम समाज के पास विकल्प नहीं 

वही मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शिवाजी सुतार ने कहा कि यह बात सही है कि मुस्लिम समाज के लोग रेलवे पुल और स्टेशन के रास्ते शव लेकर कब्रिस्तान तक जाते हैं। लेकिन यह संवेदनशील मुद्दा है और फिलहाल उनके पास कोई विकल्प नहीं है इसलिए मामले में कार्रवाई नहीं की जाती। लेकिन रेलवे की ओर से स्थानीय प्रशासन और पुलिस को पहले ही सूचना दे दी गई है कि इस परेशानी को हल करने पर ध्यान दिया जाए। स्थानीय रहिवासी लतीफ शेख ने कहा कि कुर्ला पश्चिम में आसपास कोई कब्रिस्तान नहीं है इसलिए लोगों को मजबूरी में कुर्ला पूर्व में स्थित कब्रिस्तान जाना पड़ता है। रेलवे और स्थानीय प्रशासन को लोगों की इस परेशानी को दूर करने के लिए जितनी जल्द हो सके कोशिश करनी चाहिए। 

सोशल मीडिया पर पोस्ट 

सोशल मीडिया पर रेलवे प्लेटफॉर्म से शव ले जाते हुए लोगों का वीडियो वायरल हो रहे हैं हालांकि कुछ शरारती तत्व इस दावे के साथ वीडियो पोस्ट कर रहे हैं कि मुस्लिम समुदाय के लोग जबरन प्लेटफॉर्म से शव ले जा रहे हैं और उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। 

 

Created On :   16 Feb 2022 9:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story