रोजगारोन्मुखी पाठ्यक्रमों को शुरू करने करें प्रयास

Try to start employment oriented courses
रोजगारोन्मुखी पाठ्यक्रमों को शुरू करने करें प्रयास
रोजगारोन्मुखी पाठ्यक्रमों को शुरू करने करें प्रयास

डिजिटल डेस्क जबलपुर । नई शिक्षा नीति से जहाँ छात्रों के लिए नए रोजगारों के अवसर प्राप्त होंगे, वहीं मैकाले की शिक्षा पद्धति भी समाप्त होगी। ऐसे में जरूरी है कि सभी विश्वविद्यालय परम्परागत पाठ्यक्रमों के अलावा रोजगारोन्मुखी पाठ्यक्रमों को शुरू करने की दिशा में लगातार प्रयास करें।ये बातें प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव ने गुरुवार को रादुविवि में नवनिर्मित 6 अधिकारी आवासों के लोकार्पण समारोह को सम्बोधित करते हुए कहीं। समारोह की अध्यक्षता कुलपति प्रो. कपिल देव मिश्र ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायक अशोक रोहाणी उपस्थित थे। कार्यक्रम का  संचालन प्रो. विवेक मिश्र व आभार प्रदर्शन प्रभारी कुलसचिव डॉ. दीपेश मिश्रा ने किया। 
30 माह से नहीं मिला वेतन 
 सीपी महिला विद्यालय जबलपुर की सहायक प्राध्यापक डॉ. साधना मंडलोई ने उच्च शिक्षा मंत्री को ज्ञापन देकर पिछले 30 माह का बकाया वेतन भुगतान की माँग की। उनका कहना है कि हर स्तर पर उन्होंने वेतन भुगतान की माँग की, लेकिन अभी तक नतीजा सिफर ही रहा। 
विवि कर्मियों को मिले अंतरराशि 
 वहीं रादुविवि शैक्षणेत्तर कर्मचारी संघ के अध्यक्ष बैसाखू ने डॉ. यादव को ज्ञापन सौंपकर विश्वविद्यालयीन कर्मचारियों को राज्य शासन के कर्मचारियों की तरह 1 जनवरी 2016 से सातवें वेतनमान के वास्तविक लाभ व उसकी अंतरराशि भुगतान की माँग की।


 

Created On :   18 Dec 2020 3:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story