महंत को कार से मारने की कोशिश, दूसरे महंत पर जान से मारने का आरोप

Trying to kill Mahanta with a car, allegations on another Mahanta
महंत को कार से मारने की कोशिश, दूसरे महंत पर जान से मारने का आरोप
महंत को कार से मारने की कोशिश, दूसरे महंत पर जान से मारने का आरोप

डिजिटल डेस्क, जबलपुर। ग्वारीघाट गीताधाम के समीप बने मोहनधाम आश्रम के संस्थापक महंत स्वामी त्रिलोकदास उदासीन ने अपने गुरुभाई और गुरुधाम आश्रम के संचालक विनोद कुमार आसन्नदास पर कार से कुचलने के प्रयास का आरोप लगाया है। गुरुवार की दोपहर करीब साढ़े 12 बजे हुई इस घटना को लेकर ग्वारीघाट थाने में जमकर हंगामा हुआ। महंत त्रिलोकदास के हाथों में चोटें पहुंचीं हैं और उन्होंने अपने आश्रम में लगे सीसीटीवी कैमरों से पूरे घटनाक्रम का वीडियो पुलिस को दिया। जिसके बाद पुलिस ने विनोद कुमार आसन्नदास के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर प्रकरण को जांच में लिया है।

घायल महंत त्रिलोकदास ने बताया कि गुरुवार की दोपहर साढ़े 12 बजे वे अपने आश्रम के गेट पर धूप में बैठे थे, तभी विनोद कुमार आसन्नदास अपनी कार क्रमांक एमपी-20सीए-2813 से आया और उसकी कुर्सी पर तेजी से टक्कर मारकर उसे कुचलने का प्रयास किया, लेकिन किसी तरह वे बच गए और विनोद कुमार चला गया। पुलिस का कहना है कि मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

दुर्गा शक्ति पीठ मंदिर में चोरी
घमापुर थाना क्षेत्र के चुंगी चौकी क्षेत्र में स्थित दुर्गा शक्ति पीठ समेत कई स्थानों में चोरी की वारदातों की रिपोर्ट विभिन्न थाना क्षेत्रों में दर्ज कराईं गईं हैं। दोपहर में अनुज पांडे के मकान में स्थित दुर्गा मंदिर से चोरों ने इतनी होशियारी से चोरी को अंजाम दिया कि घर वालों को उसकी भनक तक नहीं लगी। जब घर वालों ने दुर्गा प्रतिमा का चांदी का मुकुट एवं करधन गायब देखा तो आस-पास के लोगों को चोरी की जानकारी दी। करीब 30 हजार रुपए की इस चोरी के मामले में शाम को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। 

दुकान में चोरी
चोरी की एक वारदात मदन महल थाना क्षेत्र में स्थित एक दुकान में हुई, चोरों ने दुकान से आटों पार्ट्स एवं नकद 27 हजार रुपए पार कर दिए। 55 हजार रुपए की इस चोरी की रिपोर्ट मनीष दुबे ने दर्ज कराई है। उनका कहना है कि वह दिल्ली में था और उसकी दुकान में काम करने वाली पूजा यादव ने उसे मोबाइल पर बताया कि दुकान के शटर का ताला तोड़कर चोरों ने सामान एवं नकदी पार कर दिए। उसने जब सीसीटीवी कैमरे चैक किए तो एक व्यक्ति बाइक पर सामान ले जाते हुए दिखा। उन्हें कमीशन एजेन्ट का काम करने वाले संतोष पंत पर शक है क्योंकि उसके जैसा व्यक्ति ही चोरी का सामान ले जाते हुए दिख रहा है। पुलिस ने इस मामले में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 
 

Created On :   4 Jan 2019 1:28 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story