टीवी सीरियल के सेट से मिला तुनिषा का लिखा नोट, सवालों के जवाब नहीं दे रहा शीजान 

Tunishas written note found from the set of TV serial
टीवी सीरियल के सेट से मिला तुनिषा का लिखा नोट, सवालों के जवाब नहीं दे रहा शीजान 
अभिनेत्री आत्महत्या मामला  टीवी सीरियल के सेट से मिला तुनिषा का लिखा नोट, सवालों के जवाब नहीं दे रहा शीजान 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। अभिनेत्री तुनिषा की आत्महत्या मामले की जांच कर रही वालीव पुलिस कोटीवी सिरियल के सेट पर तलाशी के दौरान एक नोट मिला है। यह नोट तुनिषा ने लिखा है जिसमें एक तरफ शीजान लिखा हुआ है जबकि दूसरी तरफ लिखा गया है कि "मेरे जैसी सह कलाकार पाकर वह धन्य है, ओ...हो..।" नोट पर तुनिषा का नाम भी लिखा हुआ है। जिस मेकअप रुम में तुनिषा ने आत्महत्या की थी उसी में पुलिस को नोट मिला है। नोट के साथ उस कपड़े का छोटा सा टुकड़ा काटकर भी रखा गया था जिससे तुनिषा ने आत्महत्या की थी। इसके अलावा पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि तुनिषा की आत्महत्या से पहले 15 मिनट तक शीजान और तुनिषा में क्या बातचीत हुई थी। सेट पर मौजूदा लोगों के बयान दर्ज करने के बाद पुलिस को पता चला है कि आत्महत्या से पहले तुनिषा और शीजान ने साथ खाना खाया और उसी मेकअप रूम में 15 मिनट तक बातचीत कर रहे थे। इसके बाद लोगों ने शीजान को गुस्से में मेकअप रुम का दरवाजा जोर से बंद कर बाहर निकलते देखा। बाद में "अलीबाबाः दास्तान ए काबुल" सीरियल के सेट पर बने उसी मेकअप रुम में तुनिषा ने आत्महत्या कर ली।

सवालों के जवाब नहीं दे रहा शीजान 

पुलिस के मुताबिक शीजान सहयोग नहीं कर रहा है और उस 15 मिनट को लेकर किए गए सवालों के जवाब नहीं दे रहा है। पुलिस ने मामले में गुरूवार को तुनिषा के मामा पवन शर्मा और उसके ड्राइवर का भी बयान दर्ज किया है। वहीं आरपीआई नेता रामदास आठवले ने गुरूवार को तुनिषा की मां वनिता शर्मा से मुलाकात की जिसके बाद उन्होंने तुनिषा को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोपी शीजान को कड़ी सजा दिए जाने की मांग की उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को फांसी दी जानी चाहिए।साथ ही उन्होंने तुनिषा की मां को 25 लाख रुपए मुआवजा देने की भी मांग की है। वहीं तुनिषा की मां का दावा है कि शीजान के दूसरी महिलाओं से संबंध थे। साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि शीजान को नशे की भी लत है।
 

Created On :   29 Dec 2022 9:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story