- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- बिकने से पहले पकड़ी गई बीस पेटी...
बिकने से पहले पकड़ी गई बीस पेटी शराब - दीवार फाँदकर भागे दो तस्कर, तीसरे को दबोचा
डिजिटल डेस्क जबलपुर । नशा व अवैध शराब के कारोबार पर रोक लगाने व तस्करों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करने चलाए जा रहे अभियान के दौरान गोरखपुर पुलिस ने रविवार की देर रात रामपुर दुर्गा नगर में घेराबंदी कर 20 पेटी में 900 पाव शराब पकड़ी है। उक्त शराब को बेचने के लिए तस्कर ग्राहक का इंतजार कर रहे थे और ग्राहक के पहुँचने से पहले ही पुलिस वहाँ पहुँच गई। पुलिस टीम को देखते ही दो तस्कर मकान की दीवार फाँदकर भाग गए। वहीं उनके तीसरे साथी को पुलिस ने पकड़ लिया। इस संबंध में टीआई सुश्री सारिका पांडे ने बताया कि अधिकारियों के निर्देश पर अवैध शराब बेचने वालों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के दौरान मुखबिर से सूचना मिली थी कि रामपुर दुर्गा नगर में हनुमान मंदिर के पास अमित काछी के घर पर भारी मात्रा में अवैध शराब छिपाकर रखी गई है। पुलिस ने छापेमारी की तो मकान के आँगन में अजय उर्फ अज्जू कुरैशी, अमित काछी व आशीष वहाँ खड़े हुए थे। पुलिस को देखते ही अज्जू उर्फ अजय व अमित काछी दीवार फाँदकर भाग गए। वहीं उनका साथी आशीष उर्फ भूरा चौधरी पकड़ा गया।
Created On :   13 April 2021 4:07 PM IST