अवैध हथियार की खरीद फरोख्त में लिप्त दो आरोपी गिरफ्तार 

Two accused arrested by crime branch for illegal arms purchase
अवैध हथियार की खरीद फरोख्त में लिप्त दो आरोपी गिरफ्तार 
अवैध हथियार की खरीद फरोख्त में लिप्त दो आरोपी गिरफ्तार 

डिजिटल डेस्क, जबलपुर। शुक्रवार को क्राईम ब्रांच की टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि दीक्षितपुरा निवासी रोहित रैकवार अवैध धारदार हथियार बटनदार चायना चाकू बाहर से खरीदकर लाया है, जो बेचने हेतु अपने पास रखा है। सूचना पर योजनाबद्ध तरीके से मुखबिर के बताए स्थान पर दबिश दी गयी। अपने घर के पास खड़े रोहित रैकवार को पकड़ा गया। पूछताछ करते हुए रोहित रैकवार की निशानदेही पर अवैध रूप से रखे हुए 12 बटनदार चायना चाकू बरामद कर जब्त किए गए व आरोपी को गिरफ्तार किया गया। इसी प्रकार धारा 327,294,323,506,34 भादवि के कोतवाली के फरार आरोपी को गिरफ्तार किया गया।

फरार आरोपी से जब्त हुए हथियार
इसी प्रकार दिनांक 11.04.19 को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि कोतवाली के अपराध क्रमांक 143/19 धारा 327,294,323,506,34 भादवि के प्रकरण में फरार आरोपी राहूल साहू उर्फ काला दीक्षितपुरा राम मंदिर के पास घूम रहा है, जो कि अपने पास अवैध रूप से भारी मात्रा में हथियार बेचने हेतु रखा है। सूचना पर योजनाबद्ध तरीके से आरोपी राहुल साहू उर्फ काला को घेराबंदी कर पकड़ा गया, कब्जे से अवैध रूप रखे हुए एक देशी 01 पिस्टल 1 कारतूस एवं 10 बटनदार (स्प्रिंगदार) चायना चाकू बरामद कर जब्त किए गए व आरोपी को गिरफ्तार किया गया। दोनों पकड़े गए आरोपियों से उक्त पिस्टल, कारतूस एवं चाकू कहॉं से और कैसे प्राप्त किए के संबंध में पूछताछ जारी है। 

उल्लेखनीय भूमिका
आरोपियों को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी कोतवाली श्री आर.के. मालवीय, क्राईम ब्रांच के प्र.आर. धनजय सिंह, विजय शुक्ला, प्रमोद पाण्डेय, कैलाष मिश्रा आर. मोहित उपाध्याय, आनंद तिवारी, खुमान सिंह, अनिल शर्मा, रामगोपाल, पंकज सनोडिया, रामसहाय, राममिलन तथा थाना कोतवाली के उनि एम. खान, सउनि नरेष झारिया, संतराम बागरी, की सराहनीय भूमिका रही। पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री निमिष अग्रवाल (भा.पु.से.) द्वारा टीम को नगद पुरूस्कार से पुरूस्कृत करने की घोषणा की गयी है।

Created On :   12 April 2019 11:22 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story