- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- पुणे के कॉसमस बैंक से 94 करोड़ उड़ाने...
पुणे के कॉसमस बैंक से 94 करोड़ उड़ाने वाले गिरोह का पर्दाफाश, आजमगढ़ से धराए दो

डिजिटल डेस्क, मुंबई। सेंट्रल क्राइम यूनिट ने पुणे के कासमॉस बैंक का डाटा चोरी कर वहां से 94 करोड़ रुपए निकालनेवाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इस मामले में दो फरार आरोपियों को उत्तर प्रदेश के आजमगढ से गिरफ्तार किया है। इनके नाम मोहम्मद आसिफ शेख व फिरोज शेख है। ये दोनों इस मामले में फरार चल रहे थे शुरुआत में ठाणे के नौपाडा पुलिस स्टेशन में कई लोगों ने अपने खाते से पैसे निकाले जाने को लेकर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई गई थी। इस प्रकरण में पुलिस ने पहले केशवराव मगता को गिरफ्तार किया था। उसके पास से पुलिस ने एटीएम कार्ड क्लोन बनाने वाली दो मशीने जब्त की थी।
कुछ समय बाद पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर अलग-अलग नाम से आधारकार्ड व पैनकार्ड बनाकर रखनेवाले शबाज मोहम्मद खत्री को गिरफ्तार किया था। सभी आरोपी क्लोन कार्ड के जरिए लोगों के बैंक खाते से पैसे निकालते थे। इनकी गिरफ्तारी के बाद पता चला कि ये पुणे के कॉसमस बैंक से 94 करोड़ रुपए निकालने के मामले के फरार आरोपी हैं। आरोपी मॉल व होटल में काम करनेवाले कर्मचारियों को स्कीमर मशीन देकर लोगों के डेबिट-क्रेडिट कार्ड का डाटा चोरी कर लेते थे। मामले की जांच से जुड़े पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इन आरोपियों द्वारा दुबई, दक्षिण अफ्रीका, ब्रिटेन व अमेरिकी बैंको के डाटा चुराकर कार्ड क्लोनिंग के माध्यम से दुबई व भारत के एटीएम से लोगों के खाते से बड़ी रकम निकाली है।
Created On :   1 Sept 2019 3:10 PM IST