अंग्रेजी और कच्ची शराब के साथ दो आरोपी गिरफ्तार, एक्टिवा भी की जब्त

अंग्रेजी और कच्ची शराब के साथ दो आरोपी गिरफ्तार, एक्टिवा भी की जब्त

 


डिजिटल डेस्क जबलपुर। बेलबाग थाना पुलिस ने 2 आरोपियों को हिरासत में लेकर उनसे अंग्रेजी एवं देशी शराब के अलावा एक्टिवा वाहन और नकद रुपए भी जब्त किए हैं। पुलिस के अनुसार बीते 11 जुलाई की रात सूचना मिलने पर जब एक टीम घोड़ा अस्पताल के पास पहुँची तो यहाँ सिल्वर रंग की
एक्टिवा में अवैध रूप से अंग्रेजी शराब का विक्रय करने मित्रा इनक्लेव नेपियर टाउन निवासी 61 वर्षीय लक्ष्मणदास हेमराजानी खड़ा हुआ था। इस पर जब उसकी तलाशी ली गयी तो सफेद रंग के कार्टून में भरी 9600 रुपये कीमत की 12 बॉटल 750 एमएल वाली अंग्रेजी शराब पाई गयी। इस पर उक्त शराब एवं एक्टिवा क्रमांक एमपी 20 जेसी 7302, एक मोबाइल एवं नकद 3 हजार 760 रुपये भी जब्त किये गये। इसके बाद आरोपी की निशानदेही पर उसके फ्लैट नंबर 18 से प्लास्टिक की बोरियों में मौजूद 73 हजार 900 रुपये कीमत की 84 बॉटल अंग्रेजी शराब को भी जब्त किया गया है। इसी प्रकार खटीक मोहल्ला निवासी 50 वर्षीय दिनेश सोनकर के घर की दालान में रखे सफेद रंग के 4 डिब्बों में मौजूद 60 लीटर कच्ची शराब को भी जब्त करते हुए उससे आबकारी एक्ट के तहत आगे की पूछताछ शुरू कर दी गयी है।

 

Created On :   12 July 2021 11:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story