- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- नकली नोट छापने वाले गिरोह के दो...
नकली नोट छापने वाले गिरोह के दो आरोपी गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क सतना। सिटी कोतवाली पुलिस ने नकली नोट छापने वाले गिरोह के दो फरार आरोपियों को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया,जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। गौरतलब है कि बीते 11 जून को राजेन्द्र नगर गली नम्बर 9 में अपने घर पर नकली नोट छाप रहे आशीष श्रीवास्तव को रंगे हाथ पकड़ लिया गया था, मौके से रजनीश यादव और विनोद यादव भी गिरफ्तार किए गए थे। इसके साथ ही कम्प्यूटर, प्रिंटर, मोबाइल और 50 हजार के नकली नोट जब्त किए गए थे। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने नकली नोट खपाने का जिम्मा अरुणोदय सिंह पुत्र प्रभात सिंह 25 वर्ष निवासी गढिय़ा टोला थाना सिविल लाइन और दीपक साकेत पुत्र रामनरेश 24 वर्ष निवासी नेमुआ थाना रामपुर बाघेलान के पास होने का खुलासा किया था,तभी से दोनों की तलाश चल रही थी। लगभग डेढ़ माह तक भूमिगत रहे आरोपियों की खोजबीन में जुटी पुलिस टीम को बुधवार सुबह मुखबिर के जरिए उनके ठिकानों की खबर मिली तो आनन-फानन दबिश देकर दोनों को पकड़ लिया गया।
नकली नोट और पेपर जब्त
आरोपी अरुणोदय के कब्जे से 50 रुपए का नकली नोट और नोट छापने के 63 पेपर बरामद हुए तो दीपक के कब्जे से 200 का नकली नोट व 50 पेपर जब्त किए गए। आरोपियों के विरुद्ध आईपीसी की धारा 489(क) (घ) का अपराध पंजीबद्ध किया गया था। इस कार्रवाई में टीआई राजेन्द्र मिश्रा, एसआई रुपेन्द्र राजपूत, देवेन्द्र मसखरे, योगेश कुम्हरे, साइबर सेल प्रभारी अजीत सिंह, प्रधान आरक्षक दीपेश कुमार, विनोद रैकवार, आरक्षक विपेन्द्र मिश्रा, संजय कुमार, धर्मेन्द्र तिवारी, अंजन राजपूत, धर्मेन्द्र पटेल, दिलीप सिंह और धर्मराज यादव शामिल थे।
Created On :   30 July 2020 7:20 PM IST