शराब ठेकेदारों के पास फंस गए आबकारी के ढाई करोड़ - नियम विरूद्ध रिलीज कर दी बैंक गारंटी  

Two and a half crores of excise stuck with liquor contractors - bank guarantee released against the rules
शराब ठेकेदारों के पास फंस गए आबकारी के ढाई करोड़ - नियम विरूद्ध रिलीज कर दी बैंक गारंटी  
शराब ठेकेदारों के पास फंस गए आबकारी के ढाई करोड़ - नियम विरूद्ध रिलीज कर दी बैंक गारंटी  

डिजिटल डेस्क  सिवनी । लॉक डाउन के दौरान हुए घाटे सहित अन्य कारण बताते हुए शराब दुकान संचालन से हाथ खड़े करने वाले शराब ठेकेदारों के पास जिला आबकारी के ढाई करोड़ रुपए फंस गए हैं। यह राशि वापस पाने के लिए अब विभागीय अधिकारी परेशान हो रहे हैं। हालांकि बीच में ही ठेका छोडऩे वाले 9 में से 3 शराब ठेकेदार समूह ने हाईकोर्ट में रिट पिटीशन दायर कर दी है, लेकिन शेष ठेकेदार समूह से भी राशि की वसूली नहीं हो पा रही है।
किस समूह के कितने फंसे
वर्ष 2020-21 में शराब दुकानों का ठेका बीच में ही जिले के 9 शराब ठेकेदार समूह ने छोड़ दिया था। इन दुकानों का पुन: ठेका हुआ, लेकिन बीच में ही ठेका छोडऩे वालों से जिला आबकारी विभाग शेष राशि 3 करोड़ 89 लाख 52 हजार 663 रुपए ही वसूल पाया, जबकि 2 करोड़ 55 लाख 52 हजार 402 रुपए फंस गए हैं। दलसागर समूह से 4 लाख 40 हजार 932 रुपए, बरघाट समूह से 11 लाख 4 हजार 636 रुपए वसूलने में आबकारी विभाग को पसीना छूट रहा है। तीन समूह ने हाईकोर्ट में रिट पिटीशन दायर कर दी है, जिनमें कहानी समूह से 1 करोड़ 24 लाख 70 हजार 613 रुपए, उगली समूह से 45 लाख 17 हजार 758 रुपए व खवासा समूह से 63 लाख 27 हजार 521 रुपए जिला आबकारी विभाग को लेना हैं।
रिलीज कर दी बैंक गारंटी
इस मामले में विभाग की एक गफलत भी सामने आई है, जो कि गले की फांस बन गई है। प्रदेश के आबकारी आयुक्त राजीव चंद्र दुबे द्वारा 17 नवंबर 20 को तत्काल प्रभाव से भारमुक्त किए गए पूर्व जिला आबकारी अधिकारी बीआर वैद्य भी इस मामले में घिर गए हैं। उनके स्थान पर नए आबकारी अधिकारी बनाए गए जितेन्द्र सिंह गुर्जर द्वारा विधिवत कार्यभार संभालने के एक दिन पूर्व वैद्य ने नो ड्यूज बताते हुए बण्डोल समूह के ठेकेदार की नियम विरूद्ध बैंक गारंटी रिलीज कर दी। जबकि  6 लाख 90 हजार 942 रुपए की वसूली शेष थी। इस राशि  के लिए अब विभाग परेशान है। इस संबंध में जानकारी के लिए जबलपुर संभाग के आबकारी उपायुक्त केके डोहर से संपर्क किया गया तो उन्होंने सिवनी के जिला आबकारी अधिकारी से संपर्क करने की सलाह दे डाली, वहीं जिला आबकारी अधिकारी जितेन्द्र सिंह गुर्जर से प्रयास के बाद भी संपर्क नहीं हो पाया।
 

Created On :   26 March 2021 6:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story