- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- लग्जरी कार में मिली ढाई लाख की...
लग्जरी कार में मिली ढाई लाख की शराब - सिवनी से लाई जा रही थी अवैध शराब, तीन आरोपी गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क जबलपुर । अवैध शराब के कारोबार पर रोक लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के दौरान माढ़ोताल पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कटंगी बायपास पर बिना नंबर की लग्जरी क्रेटा कार को रोका और तलाशी लेकर उसमें रखी ढाई लाख की कीमत की देशी शराब जब्त की है। कार सवार तीन आरोपियों को पकड़कर पूछताछ की जाने पर अवैध शराब सिवनी से लाई जाना बताया गया है। मामला दर्ज कर पुलिस प्रकरण की जाँच में जुटी है। इस संंबंध में सीएसपी गढ़ा तुषार सिंह ने बताया कि एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा के निर्देश पर अवैध शराब का कारोबार करने वालों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में सुबह साढ़े 10 बजे के करीब मुखबिर से सूचना मिली थी कि बिना नंबर की क्रेटा कार में अवैध शराब लाई जा रही है। पुलिस टीम ने घेराबंदी कर कटंगी बायपास पर सफेद रंग की क्रेटा कार रोकी और उसमें सवार मगरमुंहा के रहने वाले अजय बर्मन, योगेंद्र राजपूत व नितेश परिहार को पकड़कर पूछताछ कर कार से 2150 पाव देशी शराब कीमत 2 लाख 47 हजार रुपये की बरामद की गयी। कार चालक ने मगरमुंहा निवासी वैभव सिंह गौतम के कहने पर उक्त शराब सिवनी धूमा से लेकर आना कबूल किया। वैध शराब पकडऩे में टीआई रीना पांडे, एएसआई आरपी बर्मन, राधेश्याम दुबे, आरक्षक अमीरचंद ओम सिंह, आनंद तिवारी आदि की प्रभावी भूमिका रही।
Created On :   20 Feb 2021 3:06 PM IST