रीवा रोड पर कपड़ा व्यापारी से ढ़ाई लाख की लूट 

Two and a half million robbed from a textile merchant on Rewa Road
रीवा रोड पर कपड़ा व्यापारी से ढ़ाई लाख की लूट 
रीवा रोड पर कपड़ा व्यापारी से ढ़ाई लाख की लूट 

डिजिटल डेस्क सतना। सिटी कोतवाली थाना अंतर्गत बम्हनगवां मोड़ पर बाइक सवार लुटेरो ने कपड़ा व्यापारी से ढ़ाई लाख रुपए लूट लिए। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक भरहुत नगर निवासी कन्हैया लाल गाजरानी पुत्र स्व.सुंदर लाल 55 वर्ष बीते काफी सालों से बिहारी चौक में कपड़े की दुकान चलाते हैं। शुक्रवार रात को लगभग 10 बजे दुकान बंद कर एक्टिवा क्रमांक एमपी 19-4976 पर सवार होकर वह घर की तरफ निकल पड़े। 10 मिनट बाद जैसे ही अभिनंदन होटल के सामने पहुंचे तभी पीछे से एक बाइक पर तीन बदमाश आए जिनमें से बीच वाले युवक ने स्कूटर के हैंडल पर लटक रहा बैग झपट्टा मारकर छीन लिया और बाइक तेजी से बस स्टैंड की तरफ चली गई। यह देखकर व्यापारी ने कुछ दूर तक पीछा भी किया,मगर लुटेरों को पकडऩे में नाकाम रहे। उन्होंने तुरंत ही कोलगवां पुलिस को खबर की तो एक टीम मौके पर आ गई, मगर घटना स्थल कोतवाली का होने के कारण टीआई अर्चना द्विवेदी को खबर कर दी गई। बैग में लैपटॉप के साथ ढ़ाई लाख रुपए भी थे। लुटेरों की धरपकड़ के लिए शहर में नाकाबंदी करने के साथ ही जगह-जगह वाहन चेकिंग शुरु कर दी गई है।

Created On :   26 Sept 2020 6:54 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story