शादी की तैयारियों के लिए रखे ढाई लाख चोरों ने उड़ाए

Two and a half million thieves laid for wedding preparations
शादी की तैयारियों के लिए रखे ढाई लाख चोरों ने उड़ाए
शादी की तैयारियों के लिए रखे ढाई लाख चोरों ने उड़ाए

डिजिटल डेस्क जबलपुर । विजय नगर क्षेत्र में पिछले लंबे समय से चोरों का कहर जारी है। कॉलोनीवासी दिन में भी घर खाली नहीं छोड़ सकते हैं। इसी कड़ी में चोरों ने परशुराम वार्ड स्थित बचपन स्कूल के पास एक सूने मकान में धावा बोलकर ढाई लाख रुपए नकदी चोरी कर लिए। गृहस्वामी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि चोरी गई रकम उन्होंने अपने साले की शादी की तैयारियों के लिए अपने करीबियों से ली थी। पुलिस मामला दर्ज कर अज्ञात चोरों की पतासाजी में जुटी है। सूत्रों के अनुसार मुलिन पांडे ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह महर्षि विद्यापीठ, करौंदी में अकाउंटेंट के पद पर कार्यरत हैं। उनके साले की शादी तय होने के कारण पत्नी अनीता एवं पुत्री सिंगरौली में हैं। यहाँ उन्होंने शादी की व्यवस्था के लिए अपने साथियों व फूफा से करीब ढाई लाख रुपए उधार लिए थे। यह रकम पूजा वाले कमरे में ड्रॉज में रख दी थी। 2 फरवरी को विभागीय कार्य से वह भोपाल गए थे। वहाँ से आज सुबह  लौटे, तो घर का ताला टूटा हुआ था और पूजा के कमरे में रखे ढाई लाख रुपए गायब थे।  रिपोर्ट पर धारा 457, 380 के तहत मामला दर्ज किया गया है। 

Created On :   5 Feb 2020 1:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story