- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- विधायक के बेटों के विवाह में जुटे...
विधायक के बेटों के विवाह में जुटे ढाई हजार लोग, सिर्फ 50 की है अनुमति, पुलिस ने व्यवस्थापक के खिलाफ दर्ज किया मामला
डिजिटल डेस्क, मुंबई। निर्दलीय विधायक राजेंद्र राऊत के दो बेटों की शादी में नियमों का उल्लंघन कर तय संख्या से कई गुना ज्यादा मेहमानों को बुलाने के मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। एफआईआर समारोह का आयोजन करने वाले योगेश पवार नाम के व्यक्ति के खिलाफ दर्ज किया गया है। फिलहाल कोरोना संक्रमण के चलते विवाह और दूसरे समारोहों में 50 मेहमानों को ही बुलाने की इजाजत है लेकिन रविवार को सोलापुर के बार्सी में आयोजित विवाह समारोह में ढाई से तीन हजार मेहमान शामिल हुए थे। राऊत सोलापुर के बार्शी से ही विधायक हैं। यही के लक्ष्मी सोपान कृषि उपज समिति परिसर में राऊत के दोनों बेटों का विवाह समारोह हुआ। समारोह में शामिल हुए ज्यादातर मेहमान बिना मास्क के थे और इस दौरान सामाजिक दूरी (सोशल डिस्टेंसिंग) के नियमों का भी उल्लंघन किया गया। विधायक के बजाय पवार पर एफआईआर दर्ज करने को लेकर पुलिस ने सफाई दी है कि पवार ने ही समारोह का आयोजन किया था। विवाह समारोह में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष चंद्रकांत पाटील समेत कई पार्टियों के बड़े नेता शामिल हुए थे। पुलिस का दावा है कि पवार को कार्यक्रम की अनुमति देते हुए सूचित किया गया था कि कार्यक्रम में 50 से ज्यादा लोगों के शामिल होने की अनुमति नहीं है। साथ ही इसमें शामिल होने वालों के लिए मास्क पहनना और सामाजिक दूरी का पालन करना भी अनिवार्य था लेकिन ऐसा नहीं किया गया। बार्शी के सामाजिक कार्यकर्ता दीनानाथ काटकर ने वर-वधू और उनके मातापिता के बजाय किसी और के खिलाफ मामला दर्ज कराए जाने पर हैरानी जताई। लेकिन पुलिस का कहना है कि पवार लक्ष्मी सोपान कृषि उपज समिति के निदेशकों में से एक हैं और कार्यक्रम की अनुमति के लिए उन्होंने ही अर्जी दी थी। एफआईआर में दूल्हों के माता-पिता का भी नाम शामिल किए जाने पर विचार किया जा रहा है।
Created On :   27 July 2021 10:21 PM IST