नशीले इंजेक्शन बेचने वाले दो िगरफ्तार, 44 प्रतिबंधित इंजेक्शन जब्त

लंबे से कर रहे थे गोरखधंधा, पुलिस ने की कार्रवाई नशीले इंजेक्शन बेचने वाले दो िगरफ्तार, 44 प्रतिबंधित इंजेक्शन जब्त

डिजिटल डेस्क जबलपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित दमोहनाका और चेरीताल क्षेत्रों में अलग-अलग कार्रवाइयाँ करते हुए नशीले इंजेक्शन बेचने वाले दो आरोपियों को रंगे हाथों दबोचा गया। आरोपियों से 44 नग प्रतिबंधित इंजेक्शन भी जब्त किए गए हैं। कोतवाली थाना प्रभारी अनिल गुप्ता ने बताया कि बुधवार की दोपहर मुखबिर की सूचना पर दबिश दी गई जहाँ चेरीताल िनवासी अमन चौधरी मिला, जिसकी तलाशी लेने पर काली पन्नी में पेकाविल के नशीले इंजेक्शन थे। पुलिस ने 10 नग पेकाविल इंजेक्शन एवं 10 नग एम्पुल लीजेसिक जब्त किए। इसी तरह दमोहनाका जैन पेट्रोल पंप के पीछे खाली मैदान पर हरदौल मंदिर के समीप रहने वाले संतोष झारिया उर्फ डॉन को नशीले इंजेक्शन बेचते हुए पकड़ा गया, जिससे 12 नग फेनिरामाइन मेलेट आईपी एविल इंजेक्शन एवं 12 नग एम्पुल लीजेसिक के इंजेक्शन जब्त किए गए।

 

Created On :   19 Jan 2022 11:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story