- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- हाईटेंशन लाइन की तार काटकर चोरी...
हाईटेंशन लाइन की तार काटकर चोरी करने वाले दो गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क सतना। नागौद पुलिस ने हाईटेंशन लाइन की तार काटकर चोरी करने के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर 50 हजार की तार बरामद कर ली है। टीआई आरपी सिंह ने बताया कि बीते 15 नवंबर की रात को अज्ञात बदमाशों ने सतना रोड पर 11 हजार केव्ही लाइन के 14 खम्भों की तार काटकर गायब कर दी थी, जिसकी कीमत लगभग 1 लाख रुपए थी। इस वारदात की शिकायत सब स्टेशन के जेई ने पोड़ी चौकी में दर्ज कराई थी, जिस पर धारा 379 का अपराध पंजीबद्ध कर चौकी प्रभारी अभिलाषा नायक को जांच की जिम्मेदारी दी गई थी, जिन्होंने पता तलाश करते हुए मुखबिर की सूचना पर रविवार सुबह आरोपी पुष्पेन्द्र चौधरी पुत्र भगवानदास 24 वर्ष और अरुण कुशवाहा उर्फ बचत लाल पुत्र स्वर्गीय रामजस 23 वर्ष निवासी पोड़ी को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो आरोपियों ने दो अन्य लोगों के साथ तार काटकर चोरी करने का जुर्म स्वीकार करते हुए चार बंडल तार बरामद करा दी, जिसकी कीमत 50 हजार रुपए थी। दोनों आरोपियों को पुलिस ने न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। इस कार्रवाई में चौकी प्रभारी के साथ प्रधान आरक्षक संतोष गर्ग और आरक्षक फूलेन्द्र दुबे ने अहम भूमिका निभाई।
मोटर चोरी का मुख्य आरोपी धराया
नागौद थाना अंतर्गत अतरबेदिया निवासी पुष्पेन्द्र पटेल के खेत से 3 अक्टूबर की रात को समर्सिबल पंप चोरी करने वाले मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। चौकी प्रभारी अभिलाषा नायक ने बताया कि वारदात के 48 घंटे के भीतर ही नाबालिग आरोपी को पकड़ कर मोटर पंप जब्त कर लिया गया था, मगर मुख्य आरोपी शंभू कोल पुत्र कंछेदी 20 वर्ष निवासी अतरबेदिया पकड़ में नहीं आया था, जिसकी सरगर्मी से तलाश की जा रही थी, अंतत: शनिवार शाम को पुख्ता सूत्रों से मिली सूचना पर आरोपी शंभू को पकड़ लिया गया, जिसे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया।
Created On :   14 Dec 2020 6:45 PM IST