ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवकों की मौत

Two bike riders died after being hit by a truck
ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवकों की मौत
ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवकों की मौत

डिजिटल डेस्क कटनी । बरही थाना क्षेत्र के ग्राम पड़रिया के समीप मुख्य मार्ग पर ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। पुलिस ने मृतकों का शवपरीक्षण कराने उपरांत मर्ग प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया है। घटना के संबंध में हासिल जानकारी अनुसार पन्ना जिले के शाहनगर निवासी रम्मत सिंह पिता प्रताप सिंह (27) व वीरेंद्र सिंह पिता बिहारी सिंह (26) किसी काम से बरही आए थे जो गुरुवार की रात मोटरसाइकिल में सवार होकर शाहनगर जा रहे थे। जब बाइक सवार युवक पड़रिया के समीप से गुजर रहे थे उसी दौरान तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दिया। दुर्घटना में जहां बाइक के परखच्चे उड़ गए वहीं दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हुए। खबर मिलते ही बरही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को बरही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां प्राथमिक उपचार के दौरान ही रम्मत सिंह की मौत हो गई। वहीं दूसरे युवक को जिला अस्पताल रेफर किया गया था जहां उसने भी दम तोड़ दिया। पुलिस ने अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ अपराध कायम किया है।
 

Created On :   27 Feb 2021 3:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story