ट्रक की ठोकर से बाइक सवार 2 युवकों की मौत

Two bike riders died after being hit by a truck
 ट्रक की ठोकर से बाइक सवार 2 युवकों की मौत
 ट्रक की ठोकर से बाइक सवार 2 युवकों की मौत

डिजिटल डेस्क सतना। उचेहरा थाना अंतर्गत कोरवारा के पास तेज रफ्तार ट्रक की ठोकर लगने से बाइक सवार 2 युवकों की मौत हो गई, जिस पर पुलिस ने अपराध दर्ज कर वाहन जब्त कर लिया है। टीआई राजेन्द्र मिश्रा ने बताया कि 28 वर्षीय अमर रावत पुत्र स्वर्गीय पप्पू रावत निवासी कामता टोला अपने मित्र राजेश पुत्र संतोष दहायत 27 वर्ष, निवासी टिकुरिया टोला के साथ रविवार दोपहर को बाइक क्रमांक एमपी 19जे-3470 से ससुराल करियापानी जा रहा था, तकरीबन 1 बजे जैसे ही कोरवारा मोड़ के पास पहुंचे तभी सामने से आ रहे ट्रक क्रमांक एमपी 19 एचए- 4651 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर टक्कर मार दी, जिससे दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
ऑटो से ले गए अस्पताल
इसी दौरान दूसरी बाइक पर पीछे से आए राजेश के मौसेरे भाई मोहनलाल दाहिया पुत्र गंगा प्रसाद निवासी चपना और रोशन दाहिया ऑटो रिक्शा से घायलों को उचेहरा अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद पुलिस ने मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम कराते हुए फरार ट्रक चालक के खिलाफ आईपीसी की धारा 279 और 304(ए) का अपराध दर्ज कर लिया है। उक्त ट्रक नारेन्द्र द्विवेदी पुत्र राममनोहर द्विवेदी निवासी हिनौती-सिजहटा के नाम पर आरटीओ में पंजीकृत है। वहीं बाइक मालिक के तौर पर अरविंद गुप्ता पुत्र एसके गुप्ता निवासी डालीबाबा चौक थाना सिटी कोतवाली का नाम पोर्टल पर दर्ज है।
स्कार्पियो की ठोकर से पत्नी की मौत, पति घायल
 नागौद थाना अंतर्गत पोंड़ी मोड़ पर बस का इंतजार कर रहे दंपति को तेज रफ्तार स्कार्पियो ने ठोकर मार दी, जिससे पत्नी की मौत हो गई, वहीं पति गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक खैरी निवासी ख्वाजुद्दीन 35 वर्ष रविवार सुबह अपनी पत्नी सफीकुन्ननिशा 30 वर्ष के साथ सतना आने के लिए पोंड़ी मोड़ पर बस का इंतजार कर रहा था, तभी लगभग साढ़े 10 बजे नागौद से उचेहरा की तरफ जा रही स्कार्पियो क्रमांक एमपी 35 सीए- 2890 के चालक ने लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाते हुए सड़क किनारे खड़े दंपति को जोरदार ठोकर मार दी और मौके से भाग निकला। इस दुर्घटना में दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें एक रिश्तेदार के द्वारा किसी वाहन से नागौद अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने महिला को मृत घोषित कर दिया, तो युवक को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
 

Created On :   5 July 2021 4:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story