- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- ट्रक की टक्कर से बाइक सवार दो...
ट्रक की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत -पनागर स्थित बालाजी ढाबा के पास हुआ हादसा, पुलिस कर रही मृतकों की शिनाख्त
डिजिटल डेस्क जबलपुर । पनागर थाना क्षेत्र स्थित बालाजी ढाबा के पास गुरुवार की शाम बेलगाम भागते ट्रक के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए बाइक सवारों को पीछे से टक्कर मार दी। ट्रक की टक्कर लगने से बाइक सवार उछलकर सड़क पर गिरे और एक युवक की मौके ही मौत हो गयी। वहीं दूसरे की मौत अस्पताल पहुँचते ही हो गयी। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके पर वाहन छोड़कर फरार हो गया। सूचना मिलने पर पनागर पुलिस मौके पर पहुँची और मर्ग कायम कर मृतकों की पहचान कराने का प्रयास किया। देर रात तक मृतकों की पहचान नहीं हो सकी थी।
पुलिस के अनुसार थाना क्षेत्र स्थित ढाबा के पास हुए एक्सीडेंट की सूचना पर पहुँची पुलिस को राहगीरों ने बताया कि एक्टिवा क्रमांक एमपी 20 एसएच 3045 में सवार दो युवक बुढ़ागर से जबलपुर की ओर आ रहे थे। उनके पीछे ट्रक क्रमांक एमएच 04 वाय 4718 चल रहा था। जैसे ही मोपेड सवार बालाजी ढाबा के पास पहुँचे ट्रक चालक ने पीछे से बाइक में टक्कर मार दी। हादसा होने पर राहगीर मदद को दौड़े और घायल को उठाकर इलाज के लिए रवाना करते उससे पहले ही एक युवक ने दम तोड़ दिया वहीं दूसरे को मेडिकल पहुँचाया गया जहाँ उसकी मौत हो गयी। पुलिस ने अनुसार मृतकों की गाड़ी नंबर के आधार पर उनकी पहचान कराने का प्रयास किया जा रहा है। देर रात तक यह जानकारी लग सकी थी कि मोपेड का पंजीयन बिलपुरा निवासी महिला संगीता ब्रजेश गोहरे के नाम पर दर्ज है। इस जानकारी के आधार पर पनागर पुलिस को बिलपुरा भेजा गया है। देर रात तक पुलिस दोनों मृतकों के परिजनों की तलाश में जुटी थी। उधर घटना के बाद मौके से फरार हुए ट्रक चालक की तलाश में आसपास नाकाबंदी कराई गई है।
Created On :   9 July 2021 2:26 PM IST