दो बाइक टकराई दो युवकों की मौत ,दो युवतियां गंभीर से घायल 

Two bikes collide, two youths died, two girls seriously injured
दो बाइक टकराई दो युवकों की मौत ,दो युवतियां गंभीर से घायल 
आदेगांव थाना के मढ़ी चौराहे के पास हुई दुर्घटना दो बाइक टकराई दो युवकों की मौत ,दो युवतियां गंभीर से घायल 

 डिजिटल डेस्क सिवनी । आदेगांव थाना के मढ़ी चौराहे के पास आज गुरुवार की दोपहर को दो बाइक की आपस में टक्कर हो जाने से दो युवकों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई । दोनों मोटर साइकिलों पर सवार  दो लड़कियां गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है । फिलहाल मृतकों के नाम पता नहीं चल पाए हैं। घटना में घायल दोनों युवतियां गंभीर रूप से घायल होने के कारण ये कुछ भी कहने की स्थिति में नहीं है । पुलिस मौके पर जांच कर रही है। घायलों व मूतकों से मिले मोबाइल फोन के सहारे दोनों मृतकों व घायलों की जानकाराी जुटाने का प्रयास किया जा रहा था । 

Created On :   2 Sept 2021 2:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story