- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- नदी में पड़े मिले दो शव , मचा...
नदी में पड़े मिले दो शव , मचा हडक़म्प -प्रशासनिक अमला पहुंचा नंदनपुर गांव
डिजिटल डेस्क टिकुरिहा। पन्ना जिले के धरमपुर थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम नंदनपुर के निकट रून्झ नदी की काली दहार में अज्ञात लाश के पड़े होने की सूचना पर आज अपरांहत अपने उच्चाधिकारियों के निर्देश पर अजयगढ़ अनुभाग के राजस्व एवं पुलिस अधिकारी धरमपुर थाना पुलिस बल के साथ नंदनपुर गांव पहुंचे जहां नदी की सतह पर तैर रही दो लाशों की तस्दीक करवाते हुये मामले की छान बीन शुरू कर दी। प्राप्त जानकारी के अनुसार वे दो दिन से रून्झ नदी के नंदनपुर घाट में लाशे पड़ी होने की सूचना पर उच्चाधिकारियों के निदे्रश पर आज शाम अपराहंत 4 बजे अजयगढ़ एसडीओपी बी.एस. परिहार, तहसीलदार शिवदयाल प्रजापति, धरमपुर थाना प्रभारी सुधीर कुमार बेगी पुलिस बल के साथ घटना स्थल पहुंचे तथा नदी में पड़े हुये दो शवों को निकलवाकर उनकी तस्दीक करवाते हुये परिजनों को बुलवाकर जानकारी एकत्रित की गई। क्षेत्र के बीहर सरवरिया गांव निवासी दोनो मृतक के परिजनों द्वारा बताया गया कि एक युवक की कैंसर बीमारी के चलते तथा एक अन्य वृद्ध की अज्ञात बीमारी के चलते मौत हो गई थी हम लोगो द्वारा परंपरा अनुसार दोनो मृतको का जलदाह संस्कार किया गया था उक्त अधिकारियों के उपस्थिति में दोनो शवकों को देर शाम पानी से निकलवाकर परिजनों की उपस्थिति में पंच नामा कार्यवाही उपरांत उन्हें डिस्पोज करवाया गया तथा वहां उपस्थित ग्रामीणों को अधिकारियों द्वारा शवों को पानी में न फैकने की हिदायत दी गई ताकि जल प्रदूषण से होने वाली सक्रंामिक बीमारियों से रोका जा सके।
Created On :   12 May 2021 5:39 PM IST