- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- तालाब में नहा रहे दो बालक डूबने से...
तालाब में नहा रहे दो बालक डूबने से मौत

डिजिटल डेस्क सतना। उचेहरा थाना इलाके के ग्राम पटिहट में सुबह एक तालाब में नहा रहे दो बालकों की डूबने से अकाल मृत्यु हो गई। जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों मृत बालकों के शव तालाब से निकलवाने के बाद पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराया। पुलिस के मुताबिक पटिहट गांव निवासी संतोष कोल का 9 वर्षीय पुत्र रोहित एवं दिनेश कोल का 13 वर्षीय पुत्र राखीलाल अपने दो अन्य साथियों के साथ प्रात: करीब 11 बजे गांव के ही धरती नामक तालाब में नहाने गया था। इस दौरान रोहित एवं राखीलाल गहरे पानी में पहुंचकर डूबने लगे। तालाब के किनारे ही गांव की एक महिला गेंहू धो रही थी, जिसकी नजर डूबते हुए बालकों पर पड़ी। लिहाजा उसने शोर मचाया और देखते ही देखते कई ग्रामीण एकत्र हो गए जिन्होंने डूब चुके बच्चों को बचाने का प्रयास किया, जिसमें सफलता नहीं मिली। घटना की जानकारी मिलने पर डीएसपी ख्याति मिश्रा अपने हमराह स्टाफ के साथ पहुंची जहां कागजी कार्रवाई एवं पीएम कराने के बाद शव उनके परिजनों को सौंप दिए गए।
Created On :   23 April 2020 7:35 PM IST