दो कार की भिड़ंत, गढ़ी थाना प्रभारी घायल

Two car collision, Garhi police station in-charge injured
दो कार की भिड़ंत, गढ़ी थाना प्रभारी घायल
घंसौर के पहाड़ी गांव के पास हुई घटना दो कार की भिड़ंत, गढ़ी थाना प्रभारी घायल

डिजिटल डेस्क  सिवनी । घसौर थाना अंतर्गत पहाड़ी गांव के पास शुक्रवार को दो कारों की टक्कर में चार लोगों को चोट आई है। इसमें से बालाघाट जिले के गढ़ी थाना प्रभारी को अधिक चोट आई है। उन्हें घंसौर के सरकारी अस्पताल  में भर्ती कराया गया है। मिली जानकारी के अनुसार गढ़ी थाना प्रभारी दिनेश भवर अपने चालक कोहित झारिया के साथ कार क्रमांक एमपी 11 सीसी 8379 से शिवपुरी की ओर पेशी में जा रहे थे। पहाड़ी गांव के पास सामने से आ रही कार क्रमांक सीजी 04 एमए 5275 ने उनकी कार को टक्कर मार दी। हादसे में भवर के सिर में गंभीर चोट आई जबकि चालक कोहित के अलावा दूसरी कार में सवार तीन  लोगां को मामूली चोट आई है। हादसे में दोनों कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। कुछ देर के लिए यातायात बाधित हुआ। हालांकि बाद में पुलिस ने वहां पर व्यवस्थाएं बनाकर यातायात शुरु कराया।

Created On :   22 Oct 2021 8:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story