- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- लिलजी बांध में डूबने से दो बालकों...
लिलजी बांध में डूबने से दो बालकों की मौत

डिजिटल डेस्क सतना। मैहर थाना अंतर्गत उदयपुर के पास लिलजी बांध में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार सुबह करीब 10 बजे आदर्श रवि पुत्र प्रदीप 12 वर्ष और आर्यन रवि पुत्र दिलीप 10 वर्ष निवासी उदयपुर साइकिल लेकर घूमने निकल गए थे। दोनों बच्चे परिजनों को बिना बताए लिलजी बांध के किनारे पहुंचे और कपड़े व चप्पल उतारकर नहाने के लिए पानी में कूद गए। इसी दौरान एक लड़का डूबने लगा,जिसे बचाने की कोशिश में दूसरा भी गहराई में चला गया और दोनों की मौत हो गई। उधर जब काफी देर तक बच्चे नहीं लौटे तो परिजन तलाश करते हुए बांध की तरफ चले गए जहां साइकिल और कपड़े देखकर पानी में डूबने का संदेह हुआ। लिहाजा गोताखोरों को उतारा गया जिन्होंने शाम लगभग 4 बजे आदर्श और आर्यन के शव पानी से निकाल लिए।
कुंड में मिला महिला का शव
बरौंधा थाना क्षेत्र के करौला गांव से मंगलवार शाम को लापता हुई 53 वर्षीय कृष्णा सिंह गोड़ पति विजय सिंह 53 वर्ष की लाश सकरो जंगल के कुंड में मिलने से सनसनी फैल गई। घर से निकलने के कुछ देर बाद से ही परिजन महिला की तलाश कर रहे थे जिन्हें बुधवार शाम को लगभग 200 फिट गहरे कुंड में कृष्णा का शव मिला,तब जाकर थाने में सूचना दी गई तो मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना शुरु कर दी।
Created On :   24 April 2020 7:47 PM IST